जम्मू सीमा पर तनाव, ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा...

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 18 सितम्बर 2017 (19:16 IST)
श्रीनगर। जम्मू सीमा पर पाक सेना द्वारा जबरदस्त गोलाबारी किए जाने के बाद अधिकारियों ने बीसियों गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा है। पाक सेना द्वारा की जा रही मोर्टार के गोलों की बरसात के बीच सोमवार को आज पांचवें दिन भी कई सीमावर्ती गांवों में जनजीवन थमा रहा और लोग पलायन की तैयारी में जुटे रहे।
 
अपने खेतों में फसल रोपने के अभियान के बीच पाक की गोलाबारी ने सीमांत किसानों को अपनी किस्मत को कोसने के लिए मजबूर कर दिया है। गोलाबारी के बीच अपने घरों में दुबके रहे लोग दुआएं कर रहे हैं कि हालात बेहतर हों ताकि परिवार की गुजर बसर के लिए वे खेतों में फसलें लगा सकें। 
 
ग्रामीणों किसानों को वे दिन अच्छी तरह से याद हैं जब पिछले साल धान की कटाई के दिनों में पाकिस्तान ने सीमांत इलाकों में भारी गोलाबारी कर उनके भविष्य को दांव पर लगा दिया था। अब उन्हें यह डर सता रहा है कि गोलाबारी फिर भीषण रूप न ले ले। लोगों को लग रहा है कभी भी पाकिस्तान अपने बड़े हथियारों को प्रयोग कर सकता है। इसी दहशत के साऐ में रहे सीमांत लोगों ने पूरी रात जाग कर बिताई।
 
अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगते भारतीय क्षेत्र में किसान पाकिस्तानी रेंजरों के सीधे निशाने पर हैं। गोलाबारी की स्थिति में उनके पास जमीन पर लेट जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। आए दिन होने वाली गोलाबारी से परेशान किसान सीमा पर ऐसे बंदोबस्त चाहते हैं जिससे पाकिस्तान चाहकर भी उन्हें निशाना न बना पाएं। किसानों का मानना है कि खेतों से आगे अगर बांध होता तो सीमा पर खेती करना इतना मुश्किल न होता। इस बात का किसानों को भी मलाल है कि आखिर केंद्र सरकार सुरक्षा के प्रति गंभीर क्यों नहीं है।
 
पाकिस्तान ने अपनी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सरहद के पास काफी ऊंचा बांध बना लिया है। इसी सुरक्षा बांध की आड़ से पाक रेंजर्स भारतीय पोस्टों व किसानों को निशाना बनाकर गोलियां बरसा रहे हैं। सभी भारतीय पोस्टें, बैरकें व बंकर खुले मैदान में हैं व पाक रेंजर्स दूर से सारी गतिविधियों को भांप कर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं।
 
इस गोलाबारी के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांवों के लोगों में काफी दहशत का माहौल है। सीमावासियों का कहना है कि पाकिस्तान की कथनी व करनी में बहुत फर्क है, इसलिए उस पर भरोसा करना अपने आप से धोखा है। लोगों ने कहा कि एक ओर फ्लैग मीटिंग में संघर्ष विराम का उल्लंघन न करने का वह भरोसा देता है, परंतु उसके दूसरे ही दिन अंधाधुंध गोलीबारी कर देता है। इससे यह सिद्ध होता है कि भारत को उस पर विश्वास नहीं करना चाहिए। गांव चचवाल के राजू ने कहा कि उनके लिए काफी मुश्किल है। 
 
जिस तरह से पाकिस्तान ने अरनिया सेक्टर में गोलाबारी की है उससे किसान काफी दहशत में है और इससे खेतों में बुबाई पर इसका काफी असर पड़ेगा। बुवाई के समय पर होने वाली गोलाबारी से बचने के लिए सुरक्षाधिकारियों ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा है। बताया जाता है कि ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अधिकारियों को डर है कि पाक सेना गोलाबारी को और तेज कर सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

दल हित में मत भले ही न मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलें : प्रधानमंत्री मोदी

2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: बॉम्बे हाई कोर्ट से सभी 12 आरोपी बरी, 189 लोगों की हुई थी मौत

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव, जा‍नें नई कीमतें

ऑटो में बैठे बच्चे को पिटबुल से कटवाया, बचाने की जगह जोर जोर से हंसने लगा कुत्ते का मालिक

हमास के कमांडर को इजरायल ने किया ढेर, 115 फिलिस्तीनियों की हत्या, 75 आतंकी ठिकाने तबाह

अगला लेख