धारा 370 पर क्यों गरमाई सियासत, क्या जम्मू कश्मीर में फिर होगी इसकी वापसी?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (13:01 IST)
article 370 news in hindi : धारा 370 पर गुरुवार को जम्मू कश्मीर की सियासत एक बार फिर गरमा गई। विधानसभा में 370 की वापसी का पोस्टर देख भाजपाई विधायक भड़क गए। देखते ही देखते सदन में विधायकों में हाथापाई हो गई। बहरहाल भाजपा ने साफ कर दिया कि राज्य में धारा 370 हटने के बाद आतंकवाद कम हुआ है। अब इस धारा की वापसी नहीं होगी। जानिए धारा 370 पर क्यों मचा बवाल? ALSO READ: जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर बवाल, विधायकों में हाथापाई
 
वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 की वापसी कभी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि 370 हटने से राज्य में आतंकी हमले कम हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का असली चेहरा सामने आया। ये भारत को तोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अनुच्छेद के निरस्त होने से जम्मू-कश्मीर के दलितों-आदिवासियों को आरक्षण सहित अनेक अधिकार मिले हैं, लेकिन इसे वापस लाने की इंडिया गठबंधन की सोच दलितों-आदिवासियों के विरुद्ध है।
 
 
उन्होंने कहा कि जिस तरह चोरी छिपे कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार ने धारा 370 के प्रस्ताव को विधानसभा में लाया है वह गैरकानूनी, असंवैधानिक है। यह देश के साथ गद्दारी है। भाजपा इस एजेंडे को कभी लागू नहीं होने देगी।
 
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामे पर उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने कहा कि हम वो लोग हैं जो भारत माता को मजबूत करना चाहते हैं। हमने लोगों के हित, उद्योगों, पर्यटन, शिक्षा आदि के बारे में बात की है। लोग देख रहे हैं कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, फारुख अब्दुल्ला और सुरिंदर कुमार चौधरी जो कह रहे हैं वह उनके हित में है।
 
 
उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 पर एक बैनर प्रदर्शित किया। इस पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विधायकों के बीच सदन में हाथापाई हो गई। मार्शल की मदद से हंगामाई विधायकों को बाहर ले जाया गया। हंगामे के बाद संसद की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या एलन मस्क ने जिताया ट्रंप को, क्यों कहला रहे किंग मेकर

भाजपा के गढ़ नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के लिए जीत आसान नहीं

MVA की महाराष्ट्र में गारंटी, महिलाओं को हर माह 3000, सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा

कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें मिल सकती है डोनाल्ड ट्रंप सरकार में बड़ी भूमिका

पति नहीं बनाता शारीरिक संबंध, पत्नी की यूपी पुलिस से गुहार

सभी देखें

नवीनतम

धारा 370 पर क्यों गरमाई सियासत, क्या जम्मू कश्मीर में फिर होगी इसकी वापसी?

प्रयागराज महाकुंभ में कई दलित बनेंगे महामंडलेश्वर, महंत और थानापति

त्योहारों में भीड़ को देखते हुए रेलवे 500 से अधिक विशेष ट्रेनें संचालित करेगा

बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

कमला हैरिस ने स्वीकार की हार, कहा शांतिपूर्ण तरीके से होगा सत्ता हस्तांतरण

अगला लेख