bharat jodo yatra : राहुल गांधी का सवाल- कश्मीर में हालात अच्छे हैं तो लाल चौक तक पैदल क्यों नहीं जाते अमित शाह?

Webdunia
रविवार, 29 जनवरी 2023 (19:26 IST)
श्रीनगर। bharat jodo yatra  कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रविवार को अपने अंतिम पड़ाव जम्मू कश्मीर के श्रीनगर पहुंच गई है। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फेंस में मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कश्मीर में हालात ठीक नहीं हैं। यहां टारगेट किलिंग हो रही है। राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीर में हालात अच्छे हैं तो गृह मंत्री अमित शाह लाल चौक तक पैदल क्यों नहीं जाते?

उन्होंने कहा ‍कि भारत जोड़ो यात्रा मेरे जीवन का सबसे गहरा और सबसे सुंदर अनुभव है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया, प्यार मिला। भारत जोड़ो यात्रा का भारतीय राजनीति पर प्रभाव पड़ेगा, यह क्या होगा मैं अभी नहीं बता सकता।

राहुल गांधी ने कहा कि मैं सेवानिवृत्त जवानों और लद्दाख के लोगों से मिला। उन्होंने कहा कि चीन ने हमारे 2000 वर्ग किमी जमीन ले ली है। सरकार का इन बातों को नकारना बहुत खतरनाक है।

विपक्ष में मतभेद, लेकिन ‍बिखराव नहीं : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि विपक्ष में मतभेद हैं, लेकिन वह भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ एक साथ खड़ा होगा और लड़ेगा।
 
उन्होंने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि कहा कि एक तरफ कांग्रेस का नजरिया है और दूसरी तरफ भाजपा और आरएसएस का अहंकार एवं नफरत का नजरिया है।
 
राहुल गांधी ने विपक्षी एकजुटता से जुड़े सवाल पर कहा कि आप किस आधार पर कह रहे हैं कि विपक्ष बिखर चुका है। विपक्षी एकता बातचीत और एक दृष्टिकोण के बाद आती है। यह कहना सही नहीं है कि विपक्ष बिखरा हुआ है। मतभेद हैं... लेकिन विपक्ष साथ खड़ा होगा, लड़ेगा। 
 
उनका कहना था कि यह विचारधारा की लड़ाई है। एक तरह भाजपा और आरएसएस की विचारधारा है, दूसरी तरफ गैर भाजपा और गैर आरएसएस ताकतें हैं।
 
राहुल ने कहा ‍कि इस यात्रा ने एक वैकल्पिक नजरिया दिया है। भाजपा आरएसएस ने नफरत और अहंकार का नजरिया दिया है। अब हिंदुस्तान के सामने ये दो रास्ते ही नहीं, जीने के तरीके भी हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि जम्मू कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा और लोकतान्त्रिक प्रक्रिया बहाल होनी चाहिए।
 
बहुत कुछ सीखने को मिला : राहुल गांधी ने कहा कि "मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। लाखों लोगों से मिला। यात्रा का लक्ष्य भारत को जोड़ने का था , नफरत और हिंसा के खिलाफ यह यात्रा थी। जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली है।"
 
उन्होंने यह भी कहा ‍कि किसान, मजदूर, बेरोजगार युवाओं की आवाज सुनने को मिली। मेरे लिए यह शायद यह जिंदगी का सबसे सुंदर अनुभव रहा।
 
समापन में नहीं शामिल होंगे कई दल : सोमवार को यात्रा के समापन समारोह के लिए कांग्रेस ने 20 से अधिक विपक्षी दलों को निमंत्रण दिया है।

हालांकि कई दलों ने इसमें शामिल होने में अपनी ओर से असमर्थता जताई है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का 4,080 किलोमीटर के सफर के बाद श्रीनगर में कल 30 जनवरी को संपन्न होगी। 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा देश भर के विभिन्न राज्यों के 75 जिलों से होकर गुजरी। भाषा Edited by Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख