जम्मू कश्‍मीर में एक और ट्रक ड्राइवर की हत्‍या, निशाने पर सेब कारोबार

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 28 अक्टूबर 2019 (23:17 IST)
जम्‍मू। सोपोर में ग्रेनेड से हमला करने के बाद अब आतंकियों ने अनंतनाग में गोलीबारी की है। आतंकियों ने सोमवार रात अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में एक ट्रक ड्राइवर को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। याद रहे आतंकी इससे पहले भी तीन ट्रक ड्राइवरों को गोली मार चुके हैं।
 
ट्रक ड्राइवर का नाम नारायण दत्त बताया जा रहा है, जो जम्मू संभाग के कटरा का रहने वाला है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और अन्य ट्रक चालकों को बचाने में सफल रहे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है आतंकियों की तलाश की जा रही है। 
 
बताया जा रहा है कि आतंकवादी अब सेब कारोबार को अपना निशाना बना रहे हैं। पहले 24 अक्टूबर को आतंकियों ने दो ट्रक ड्राइवरों की शोपियां में गोली मारकर हत्या की थी। दोनों राजस्थान और हरियाणा से सेब की खेप लाने कश्मीर गए थे। 16 अक्टूबर को पंजाब के सेब कारोबारी चरणजीत सिंह आतंकियों के हमले में मारे गए थे, जबकि एक अन्य जख्मी हो गया था। वहीं, 14 अक्टूबर को राजस्थान के भरतपुर का एक ड्राइवर आतंकियों के हमले का शिकार बनाया था। 
 
बारामुला में ग्रेनेड हमला : इससे पहले उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर के भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड में आतंकियों ने एक ग्रेनेड हमला किया, जिसमें 20 नागरिक घायल हैं। छह घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर भेजा गया है। घायलों में एक महिला की हालत नाजुक है। घटना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दहशतगर्दों की तलाश शुरू कर दी है।
 
घटना यूरोपीय यूनियन के दौरे से एक दिन पहले हुई है। जहां यह घटना हुई वह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। जिस समय धमाका हुआ आसापास  दुकानें खुली हुई थीं। इसे दहशत फैलाने की साजिश माना जा रहा है। 
 
अधिकारियों के अनुसार, अज्ञात आतंकियों ने सोमवार शाम लगभग पांच बजे सोपोर बस अड्डे पर ग्रेनेड हमला किया। जिस समय हमला हुआ वहां काफी भीड़ थी। दुकानें भी खुली हुई थीं। हमले में आतंकियों ने नागरिकों को ही निशाना बनाया। फिलहाल यह नहीं पता लग पाया है कि हमलावर कौन थे। इससे पूर्व गत शनिवार को श्रीनगर के कर्णनगर इलाके में सीआरपीएफ के छह जवान आतंकियों के ग्रेनेड हमले में जख्मी हुए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख