सत्ता के लिए 'जनता परिवार' का 'महाधरना'

Webdunia
सोमवार, 22 दिसंबर 2014 (08:17 IST)
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ एकजुट हुए धुर विरोधी गुट के पांच दलों का समूह 'जनता परिवार' सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देंगे। सत्ता के लिए एकजुट हुए सभी दल जमा काला धन लाने की ‘नाकामी’ और किसानों के मुद्दे तथा बढ़ती बेरोजगारी और कथित यू-टर्न के खिलाफ मोदी सरकार को घेरेंगे।
सत्ता के लिए एकजुट हुए इन राजनितिक दलों का आरोप है कि सरकार बंटवारे की राजनीति कर रही है, जिसके खिलाफ 'जनता परिवार' एकजुट होकर प्रदर्शन करेगा। इस प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी, जेडीयू, आरजेडी, जेडीएस और आईएनएलडी शामिल होंगे।
 
जंतर-मंतर पर अपने प्रदर्शन के दौरान ये नेता काले धन का मुद्दा उठाएंगे। एनडीए सरकार द्वारा काले धन को वापस लाने और युवाओं को रोजगार देने जैसे वादे पर भी 'महाधरना' पर सवाल उठाए जाएंगे।
 
जंतर-मंतर पर होने वाले इस 'महाधरना' में एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, जेडीयू के शरद यादव और नीतीश कुमार, लालू यादव, एचडी देवगौड़ा, आईएनएलडी के दुष्यंत चौटाला औक एसजेपी के कमल मोरार्का शामिल होंगे।
 
उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में मुलायम सिंह ने इन सभी नेताओं को अपने घर लंच पर भी बुलाया था।
 
आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह के पोते और लोकसभा सदस्य तेज प्रताप यादव से तय हुई है, जिसके बाद इन दोनों पार्टियों का गठबंधन और ज्यादा मजबूत माना जा रहा है। 
  
गौरतलब है कि लालू ने कुछ दिनों पहले कहा था कि अब यह एक स्थाई गठबंधन है। हम पिछले काफी समय से एक साथ नहीं हो पाए थे, लेकिन अब हम साथ हैं।' (एजेंसी)
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया