जसबीर भी निकला पाक जासूस, ज्योति मल्होत्रा से भी संबंध, पाकिस्तान दिवस समारोह में भी हुआ था शामिल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 4 जून 2025 (13:08 IST)
Jasbir Singh arrested on charges of espionage: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क के खिलाफ जारी देशव्यापी कार्रवाई में नित नए चेहरे सामने आ रहे हैं। अब पंजाब पुलिस ने रूपनगर निवासी जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जसबीर से जुड़े जासूसी नेटवर्क का भी पता लगाया है। जसबीर दानिश के बुलावे पर दिल्ली पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में भी शामिल हुआ था। उसके हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा से भी संबंध बताए जा रहे हैं। 
 
ज्योति मल्होत्रा के साथ पाकिस्तान यात्रा : बताया जा रहा है कि जसबीर सिंह और ज्योति मल्होत्रा ने एक साथ पाकिस्तान की यात्रा की भी की थी। उनके कई पाकिस्तान की संस्थाओं से भी संबंध थे। पुलिस के मुताबिक दोनों के खिलाफ पर्याप्त सुबूत हैं। हालांकि मामले का खुलासा होने के बाद दोनों ने बहुत सारा कंटेंट डिलीट कर दिया, लेकिन उसे फिर से रिकवर करने की कोशिश की जा रही है। कहा जा रहा है कि ज्योति और जसबीर ने भारत से जुड़ी कई संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के साथ साझा की हैं। 
<

Acting swiftly on actionable intelligence, State Special Operations Cell (#SSOC), Mohali has unearthed a critical espionage network linked to Jasbir Singh, a resident of Village Mahlan, #Rupnagar.

Jasbir Singh, who operates a #YouTube channel called “Jaan Mahal,” has been found…

— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) June 4, 2025 >
पाकिस्तानी अधिकारियों से मिला था जसबीर : पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि पंजाब के विशेष अभियान प्रकोष्ठ (SSOC) मोहाली ने रूपनगर के गांव महलान निवासी जसबीर सिंह से जुड़े एक महत्वपूर्ण जासूसी नेटवर्क का पता लगाया है।

जसबीर 'जान महल' नामक YouTube चैनल संचालित करता है। उसके यूट्यूब चैनल पर 1.1 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उसका संबंध पाक खुफिया अधिकारी शाकिर उर्फ ​​जट्ट रंधावा के साथ भी पाया गया है, जो एक आतंक-समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है। जांच से पता चला है कि जसबीर दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में शामिल हुआ था, जहां उसने पाकिस्तानी सेना अधिकारियों और व्लॉगर्स से मुलाकात की थी। 
 
तीन बार गया था पाकिस्तान : यादव ने अपनी पोस्ट में बताया कि जसबीर तीन मौकों (2020, 2021, 2024) पर पाकिस्तान गया था और उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में पाकिस्तान के कई नंबर थे, जिनकी अब विस्तृत फोरेंसिक जांच की जा रही है। ज्योति मल्होत्रा ​​की गिरफ्तारी के बाद, जसबीर ने पहचान से बचने के लिए इन पीआईओ के साथ अपने संचार के सभी निशान मिटाने का प्रयास किया। व्यापक जासूसी-आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने और सभी सहयोगियों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 
Show comments

क्या बिहार में रद्द होगा SIR, विवादों के बीच आया SC का बड़ा बयान

कौन हैं बेडरूम जिहादी? कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां क्यों परेशान हैं इनसे

इस मुस्लिम देश में हर चौथा शख्स है भारतीय, कभी थी भुखमरी, आज है दुनिया का सबसे रईस देश

inflation : खाने-पीने का सामान हुआ सस्ता, रिटेल महंगाई 8 साल के निचले स्तर पर आई

Delhi : 10 और 15 साल पुराने डीजल-पेट्रोल वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी, आया सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

सुरेश रैना मुश्किल में फंसे, ED ने पूछताछ के लिए बुलाया, पढ़िए क्या है पूरा मामला

अब कौन से खुलासे करने वाले हैं राहुल गांधी, बोले- अभी पिक्चर बाकी है

आवारा कुत्तों संबंधी फैसले के खिलाफ इंडिया गेट पर प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

चीन ने दलाई लामा से मुलाकात करने पर चेक गणराज्य के राष्ट्रपति के साथ सभी संबंध निलंबित किए

कृषिमंत्री चौहान का किसानों को दिलासा, अमेरिकी शुल्क की चिंता न करें हम नए बाजार तलाशेंगे