Hagia Sofia trending: तुर्की के ‘हागि‍या सोफि‍या’ पर ट्वीट कि‍या तो लोगों ने ‘जावेद अख्‍तर’ को क्‍या-क्‍या कह डाला!

नवीन रांगियाल
सोमवार, 13 जुलाई 2020 (14:28 IST)
हागि‍या सोफि‍या म्‍यूजि‍यम को मस्‍ज‍ि‍द में बदलने के तुर्की राष्‍ट्रपति‍ रजब तैयब अर्दुआन के फैसले का अब दुनि‍याभर में वि‍रोध शुरू हो गया है। पहले तुर्की के जाने-माने और नोबेल सम्‍मानि‍त लेखक ओरहान पामुक के साथ ही वहां के कई उदारवादी नेताओं और शख्‍सि‍यतों ने इस पर ऐतराज जताया था। अब भारत में भी वि‍रोध के स्‍वर सुनाई आ रहे हैं।

शायर और गीतकार जावेद अख्‍तर ने हागि‍या सोफि‍या को लेकर एक ट्वीट किया है।

उन्‍होंने लि‍खा है,

‘राष्‍ट्रीय सौहार्द का प्रतीक हागि‍या सोफि‍या इमारत को मस्‍जि‍द में तब्‍दील करने से पहले तुर्कीश सरकार को वहां स्‍थि‍त कमाल अता तुर्क पाशा की प्रतिमाओं को भी गि‍रा देना चाहिए, जि‍सने तुर्की को सेक्‍यूलरि‍ज्‍म और शांति‍ की राह दि‍खाई थी’

हालांकि‍ कई लोगों ने जावेद अख्‍तर की इस बात से सहमति‍ जताई, लेकिन ज्‍यादातर लोगों ने उन्‍हें ट्रोल कर दि‍या।

मार्केंडेय काटजू ने जावेद अख्‍तर को जवाब देते हुए लि‍खा,

हागि‍या सोफि‍या को मस्‍जि‍द में बदलने का अर्दुआन का फैसला लोगों का ध्‍यान भटकाने का एक तरीका है। क्‍योंकि अर्दुआन की लोकप्र‍ियता तुर्की की इकोनॉमी की तरह डूब रही है। मस्‍जिद बनाना सि‍र्फ एक नौटंकी है, जैसे भारत में अयोध्‍या में राम मंदि‍र का नि‍र्माण करना। इससे न बेराजगारी दूर होगी और न ही स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं बेहतर होगी

ले‍किन इसके साथ ही कई लोगों ने जावेद अख्‍तर को ट्रोल भी कर डाला। एक यूजर नाज ने लि‍खा,
आप कौन हैं तुर्की सरकार को यह कहने वाले कि‍ उन्‍हें क्‍या करना चाहिए और क्‍या नहीं। आपने और आपकी सरकार के बाबरी मस्‍जि‍द के साथ क्‍या किया

यूजर जि‍शान ने कहा, आपको याद है बाबरी मस्‍ज‍ि‍द भी ढहाई गई थी

एक यूजर अमार ने लि‍खा, मुस्‍ल‍िम मामलों में नाक मत अड़ाओ, आप नास्‍तिक है अपने काम से काम रखो

दाउद खान ने लि‍खा, हाय रे सेक्‍यूलरि‍ज्‍म, ये दर्द बाबरी के वक्‍त कहां था

एक यूजर राजेश घडे ने लि‍खा, जब मुस्‍लि‍म आक्रांताओं ने कई मंदि‍र गि‍रा दि‍ए, लेकिन जब हिंदुओं ने राम के जन्‍मस्‍थान पर मंदि‍र बनाया तो रोने लगे, वि‍क्‍ट‍िम कार्ड खेलने लगे

एक यूजर ने कहा कि इजरायल ने जब एक मस्‍जिद को बार और इवेंट हॉल में बदल दि‍या तो आपको गुस्‍सा क्‍यों नहीं आया

कुल मि‍लाकर हागि‍या सोफिया पर ट्वीट करना जावेद अख्‍तर को भारी पड़ गया। हालांकि उनकी बात सही थी।

बता दें कि‍ तुर्की के राष्‍ट्रपति‍ रजब तैयब अर्दुआन ने हाल ही में इस्‍तांबुल के सबसे लोकप्र‍िय हागिया सोफि‍या म्‍यूजि‍यम को मस्‍जि‍द में बदलने का फैसला लि‍या है। अब तक यह इमारत वहां सेक्‍यूलरि‍ज्‍म का प्रतीक मानी जाती थी। लेकिन इस फैसले के बाद अब तुर्की को कट्टर इस्‍लामवाद की तरफ बढ़ते देखा जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख