नेहरू पर सम्मेलन, कांग्रेस ने मोदी को नहीं बुलाया

Webdunia
मंगलवार, 11 नवंबर 2014 (15:06 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 125वीं जयंती पर अगले सप्ताह यहां दो दिन का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर रही है, जिसमें कई देशों के प्रमुख नेता आमंत्रित किए गए हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुलावा नहीं भेजा गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने बताया कि सम्मेलन यहां विज्ञान भवन में 17 और 18 नवंबर को होगा, जिसमें 19 देशों के 52 नेताओं के शामिल होने की स्वीकृति मिल चुकी है। इनमें कई देशों के 12 प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रमुख भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में देश के प्रधानमंत्री को आमंत्रित नहीं किया गया है।
 
यह पूछने पर कि इतने बड़े सम्मेलन में प्रधानमंत्री को आमंत्रित नहीं करना क्या उचित है, उन्होंने कहा कि हम जो कर रहे हैं, सही कर रहे हैं। यह कांग्रेस का सम्मेलन है। सरकार का इसमें कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस दौरान दस दिन की विदेश यात्रा पर हैं।

शर्मा ने कहा कि सम्मेलन के आयोजन में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूरी दुनिया के नेताओं का र्समथन मिल रहा है। उनका कहना था कि इस समय वैश्विक नेता समूह20 तथा आसियान जैसे अन्य सम्मेलनों में व्यस्त होने के बावजूद पंडित नेहरू की जयंती पर आयोजित इस सम्मेलन में हिस्सा लेने में रुचि ले रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि दुनियाभर के नेता इस सम्मेलन में रुचि दिखा रहे है। बडी संख्या में वैश्विक नेताओं ने सम्मेलन में शामिल होने के लिए अपनी संस्तुति दी है। पार्टी को अब तक जिन नेताओं के शामिल होने की स्वीकृति मिली है उनमें अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, घाना के जान कुफोर, नाइजीरिया के जनरल आबो सांजो, भूटान की महारानी अशी दोरजी वांगमो वांगचू, दक्षिण अफ्रीका के स्वतंत्रता सेनानी अहमद कथाडा, फिलिस्तीन के मुख्य वार्ताकार नाबिल शाथ, अरब लीग के आम्रे मूसा सोशलिस्ट इंटरनेशनल की अस्मा जहांगीर और सुनील खिलनानी शामिल हैं। 
 
इसके अलावा कुछ प्रमुख राजनीतिक दल भी सम्मेलन में अपने प्रतिनिधि भेज रहे हैं। आयोजन समिति को जिन पार्टियों के प्रतिनिधि मंडलों के हिस्सा लेने की सूचना मिली है उनमें अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना, बंगलादेश की अवामी लीग, नेपाली कांग्रेस, वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी और मलेशिया यूएमएमओ ने अपनी भागीदारी की अब तक पुष्टि की है। (वार्ता)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?