rashifal-2026

जया बच्चन का तंज, भाजपा सांसद सारंगी, राजपूत, कोन्याक को ‘अभिनय’ के लिए मिले पुरस्कार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 (22:50 IST)
Jaya Bachchan taunts BJP MPs: समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि शहर के एक अस्पताल में इलाज करा रहे भाजपा सांसद ‘नाटक’ कर रहे हैं और कहा कि उन्हें उनके ‘अभिनय प्रदर्शन’ के लिए पुरस्कार दिए जाने चाहिए। विपक्षी दलों द्वारा यहां निकाले गए विरोध मार्च के दौरान राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने दावा किया कि उन्होंने एक अभिनेत्री के रूप में अपने करियर में भाजपा सांसदों - प्रताप चंद्र सारंगी, मुकेश राजपूत और एस. फांगनोन कोन्याक से ‘बेहतर कलाकार’ कभी नहीं देखा है।
 
भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि यह सपा और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘असली संस्कृति’ है, जिसमें बच्चन ‘हमलावर’ के साथ खड़ी हैं, न कि पीड़ित और आदिवासी महिला सांसद के साथ, जिन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ ‘गंभीर’ आरोप लगाए हैं। बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर में हुई ‘धक्का-मुक्की’ के सिलसिले में राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
 
संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर बृहस्पतिवार को संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी और लोकसभा सदस्य मुकेश राजपूत घायल हो गए। भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस को एक शिकायत देकर उन पर संसद परिसर में धक्का-मुक्की के दौरान ‘शारीरिक हमला और उकसावे’ में शामिल होने का आरोप लगाया है।
 
राज्यसभा में नगालैंड की भाजपा सदस्य कोन्याक ने आरोप लगाया कि वह जब संसद के मकर द्वार के पास अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं तभी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उनके समीप पहुंचे और उन पर चिल्लाने लगे, जिससे उनके लिए बेहद असहज स्थिति बन गई। मामले से जुड़े सवाल पर बच्चन ने आरोप लगाया कि सारंगी जी नाटक कर रहे हैं... मैंने अपने करियर में (एक अभिनेत्री के तौर पर) राजपूत जी, सारंगी जी और नगालैंड की महिला (सांसद) से बेहतर अभिनय कभी नहीं देखा... अभिनय के क्षेत्र में उन्हें सभी पुरस्कार दिए जाने चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि राजपूत जी अस्पताल के आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में थे। पहले एक छोटी सी पट्टी लगाई गई। फिर एक बड़ी पट्टी लगाई गई। उसके बाद वह आईसीयू में अपने नेता से बात कर रहे थे। मैंने अपने जीवन में ऐसा शानदार अभिनय कभी नहीं देखा। सपा सांसद की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह समाजवादी पार्टी और ‘इंडी’ गठबंधन की असली संस्कृति है। वे आदिवासियों और महिलाओं का अपमान करते हैं। यही उनकी पहचान है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जिस नेवी अफसर की पत्‍नी को टीटीई ने ट्रेन से धक्‍का दिया था, उसकी लाश पटरियों पर मिली, आखिर क्‍या है हकीकत?

SMS और WhatsApp पर मिलेगा हाईवे सेफ्टी अलर्ट, Jio और NHAI में बड़ा समझौता

फिर सामने आया Pakistan का घटियापन, श्रीलंका के तूफान पीड़ितों को भेजी एक्सपायरी भोजन सामग्री, भारत खोला था एयरस्पेस

दिल्ली ब्लास्ट केस : स्पेशल NIA कोर्ट ने आमिर राशिद अली की कस्टडी 7 दिन बढ़ाई

फरीदाबाद मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट के बाद Rajasthan में विस्फोटक से लदी पिकअप जब्त, 10 किलोमीटर तक तबाही मचा सकता था धमाका

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: दिल्ली MCD उपचुनाव के लिए मतगणना, दोपहर तक आएंगे चुनाव परिणाम

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, लोकभवन हुआ राजभवन, सेवातीर्थ होगा नए PMO का नाम

सरकारी पैसों से बाबरी मस्जिद बनवाना चाहते थे नेहरू, सरदार पटेल ने उन्हें रोका, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा दावा

MP : विधानसभा में मोहन कैबिनेट की अहम बैठक, विभागों की समीक्षा के साथ मंत्रियों को बताई कार्ययोजना

असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं, 'कुत्ते' को लेकर मचे बवाल पर बोलीं रेणुका चौधरी, राहुल गांधी ने क्या कहा

अगला लेख