अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर टिकट बेचने का आरोप, RLD यूपी चीफ मसूद अहमद ने लेटर में किया सनसनीखेज खुलासा

Webdunia
रविवार, 20 मार्च 2022 (08:37 IST)
लखनऊ, विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) गठबंधन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जैसे ही प्रदेश के सभी फ्रंटल संगठनों को रद्द किया पार्टी की अंतर्कलह सामने आ गई। रालोद केयूपी चीफ मसूद अहमद ने 7 पन्नों का पत्र लिखकर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।

मसूद अहमद का आरोप है कि जयंत चौधरी और अखिलेश यादव ने पैसे लेकर टिकट बांटे। मसूद अहमद का कहना है कि हापुड़ की सीट 8 करोड़ रुपये में बेची गई थी।
 
अपने पत्र में मसूद अहमद ने मुसलमानों और दलितों को दरकिनार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गठबंधन के नेताओं ने मुसलमानों और दलितों की अनदेखी हुई। इतना ही नहीं चंद्रशेखर आजाद को साथ न लेना भी एक बड़ी भूल थी।

उन्होंने कहा कि मुसलमानों और दलितों के मुद्दों पार्टी नेताओं द्वारा चुनाव में नहीं उठाया गया। रालोद के प्रदेश अध्यक्ष ने लेटर में कहा है कि इमरान मसूद जैसे नेताओं को अपमानित कर अखिलेश जी अपनी छवि मुसलमानों में धूमिल कर रहे हैं। मुसलमान और अन्य वर्ग कब तक मजबूरी में हमें वोट देगा. जनता के बीच रहना ही मुलायम सिंह की कुंजी रही है, सिर्फ चुनाव के वक्त निकलना भी जनता को नागवार गुजरता है।

मसूद ने पत्र में लिखा है कि चुनाव शुरू होते ही बाहरी लोगों को टिकट दिया जाने लगा। पार्टी के प्रत्याशियों से दिल्ली कार्यालय में बैठे लोग करोड़ों की मांग करने लगे। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी को इसकी सूचना दी गई तो उन्होंने भी इसे पार्टी हित में बताया।

मसूद लिखते हैं, ”दिन में 2 बजे पार्टी में आए गजराज सिंह को उसी दिन 4 बजे हापुड़ विधानसभा सीट से टिकट दे दिया गया, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट गया। हापुड़ विधानसभा में 8 करोड़ रुपए लेकर टिकट बेचे जाने की बात से पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष उत्पन्न हुआ, जिसकी मैंने आपको सूचना दी थी’

मसूद ने आगे लिखा, 'माठ पर हमने भी उम्मीदवार उतारा। लेकिन संजय लाठर ने आपसे मुलाकात की और तत्काल आपने माठ पर दावेदारी वापस ले ली। इससे जाट भाइयों में यह संदेश गया कि आप अखिलेश के सामने कमजोर पड़ रहे हैं और सरेंडर कर रहे हैं।

अपनी गृह सीट बेच दिए जाने पर जाट मत तत्काल आधे हो गए। मेरे द्वारा आपको लगातार ये बताया गया कि जाट कौम अत्यंत संवेदनशील है और उनमें यह संदेश जा रहा है कि अखिलेश आपको और पार्टी को अपमानित कर रहे हैं। लेकिन धन संकलन के आगे पार्टी बेच दी गई और नतीजा यह कि जाट मत नाराज होकर 2/3 से अधिक बीजेपी में चले गए'
 
मसूद अहमद ने जयंत चौधरी और अखिलेश यादव से अपने इस पत्र का 21 मार्च तक जवाब मांगा है। उन्होंने लेटर में कहा है कि यदि इन सवालों के जवाब नहीं दिए जाते हैं तो इसे उनका प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा समझा जाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

इमरान खान को बड़ा झटका, PTI के सांसदों समेत 166 नेताओं को कोर्ट ने सुनाई सजा

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, भारत निर्वाचन आयोग ने क्या कहा

'रमी गेम' विवाद के बाद फडणवीस सरकार का बड़ा एक्‍शन, मंत्री माणिकराव कोकाटे से छीना कृषि विभाग

Malegaon blast case : मोहन भागवत को लेकर मालेगांव ब्लास्ट केस के तत्कालीन ATS अधिकारी महबूब मुजावर का बड़ा खुलासा

2020 से अब तक कितने विदेशियों को जारी किए ई-वीजा, सरकार ने संसद में दिया यह जवाब

अगला लेख