गणतंत्र दिवस पर जेट देगी सस्ते टिकट, स्पाइस जेट ‘बीज कार्ड’

Webdunia
बुधवार, 25 जनवरी 2017 (21:44 IST)
मुंबई। प्रमुख विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज ने गणतंत्र दिवस पर सस्ते हवाई टिकट की पेशकश की है। कंपनी ने बताया कि ऑफर के तहत 25 से 29 जनवरी तक चुनिंदा घरेलू मार्गों के लिए 999 रुपए से टिकटों के दाम शुरू होंगे। इस पर यात्री सेवा शुल्क, उपभोक्ता विकास शुल्क, हवाई अड्डा विकास शुल्क, सेवा कर तथा ईंधन अधिभार अलग से लगेगा।
अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर लंदन, एम्स्टर्डम, पेरिस और टोरंटों की सीधी उड़ानों के लिए 27 जनवरी तक किफायती दाम पर टिकट बुक कराए जा सकेंगे। घरेलू मार्गों पर सिर्फ इकोनॉमी क्लास की सीटें ऑफर के तहत रखी गई हैं। 
 
इसके तहत बुक कराई गई अंतरराष्ट्रीय मार्गों की टिकटें तत्काल यात्रा के लिए उपलब्ध होंगी जबकि घरेलू मार्गों पर यात्रा की तारीख बुकिंग के कम से कम 15 दिन बाद की होनी चाहिए। ए टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होंगे। इस ऑफर के तहत खरीदे गए टिकट नॉन-रिफंडेबल होंगे, हालाँकि अतिरिक्त शुल्क देकर बाद में यात्रा की तारीख आदि में बदलाव की अनुमति होगी। 
 
किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइस जेट ने कहा है कि गणतंत्र दिवस के जश्न के तौर पर वह अपनी सभी फ्लाइटों में ‘बीज कार्ड’बांटेगी। यह योजना उर्वरता, विकास और हरियाली के प्रतीक तिरंगे के हरे रंग से प्रेरित होकर बनाई गई है। इसका उद्देश्य लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
 
इस अवसर पर स्पाइसजेट के कर्मचारियों की पोशाक भी अलग होगी। हवाई अड्डा सेवा कर्मचारी 25 से 30 जनवरी तक तिरंगे पोशाक में रहेंगे और उनके नाम के बैज के ऊपर तिरंगा लगा होगा। गणतंत्र दिवस के दिन केबिन क्रू भी सप्ताहांत की पोशाक में रहेंगे और महिला केबिन क्रू संतरे रंगी की कुर्ती में होंगे। (वार्ता) 

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तान ने मानी गलती, आतंकवाद को समर्थन गंदा काम

पहलगाम हमले का बदला! क्या होगा भारत का एक्शन प्लान, सीमा पर सेना का जमावड़ा बढ़ा

एक मई को होने हैं शिक्षकों के तबादले, व्‍हाट्सएप ग्रुप पर कैसे लीक हो गई संभावित सूची, जोड़तोड़ के लग रहे आरोप

भाई को भाई से लड़ाना था पहलगाम हमले का मंसूबा, घायलों से मिले राहुल गांधी

Bhopal: निजी कॉलेज की 3 लड़कियों से रेप, ब्लैकमेलिंग के आरोप में 2 गिरफ्तार

सभी देखें

नवीनतम

Pahalgam Terrorists Attack : कुपवाड़ा में आतंकी का घर उड़ाया, पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार ने कश्मीर में क्या-क्या कार्रवाइयां कीं?

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोगों को मूर्ख बना रहे, किसने दिया प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ यह बयान

ईरान में बंदरगाह पर भीषण विस्फोट, 516 लोग घायल

आज के आक्रामक राजनीतिक माहौल में विपक्ष को कुचलना ही लक्ष्य बन गया : राहुल गांधी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद मध्यप्रदेश से 228 पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी, बोले वीडी शर्मा, ढूंढ-ढूंढ कर निकाला जा रहा

अगला लेख