JNU की बर्बादी रोकने के लिए छात्रों का संसद मार्च, बोले पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष,पुलिस कार्रवाई को बताया गलत

विकास सिंह
सोमवार, 18 नवंबर 2019 (18:03 IST)
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन जेएनयू छात्रों के पैदल मार्च के दौरान दिल्ली की सड़कों पर पुलिस और छात्रों के बीच बड़ा टकराव देखने को मिला है। जेएनयू में फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ पिछले कई दिनों जारी विरोध प्रदर्शन के बाद सोमवार को छात्रों ने संसद की ओर कूच कर दिया।

यूनिवर्सिटी से शुरु हुए इस पैदल मार्च में हजारों की संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए। छात्रों ने जैसे ही जेएनयू से बाहर निकलने की कोशिश पुलिस के साथ उनकी तीखी झड़प हुई , इस दौरान पुलिस ने छात्र संघ अध्यक्ष समेत कई छात्रों को हिरासत में ले लिया। 
 
पुलिस से हुई तीखी झड़प के बीच जेएनयू के छात्रों ने अपनी आवाज दबाने का आरोप लगाया है। वेबदुनिया से बातचीत में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष मोहित पांडे ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और केंद्र सरकार पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए इसे तानाशाही करार दिया है। वह कहते हैं कि आज छात्रों की बात ही नहीं सुनी जा रही है जिसके बाद अब छात्र मजूबरी में सड़क पर उतरने को मजबूर हुए है।  
 
वेबदुनिया से बातचीत में मोहित फीस बढ़ोत्तरी को गलत ठहराते हुए कहते हैं कि जिस तरह 900 फीसदी तक फीस में बढोत्तरी की गई है उससे आज यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले करीब 45 फीसदी छात्रों के सामने नया संकट खड़ा हो गया है। 
 
वेबदुनिया से बातचीत में छात्रसंघ के पूर्व अध्य़क्ष मोहित कहते हैं कि सवाल केवल फीस बढ़ोत्तरी का नहीं है इसके साथ ही लगभग 9 हजार छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है। वह कहते हैं फीस बढ़ोत्तरी के बाद गरीब और कमजोर वर्ग के छात्र कैसे पढ़ेंगे यह बड़ा सवाल है लेकिन इसका जवाब कोई नहीं दे रहा है।
 
बातचीत में मोहित जेएनयू में फीस बढोत्तरी के बहाने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहते है कि एक और केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास की बात कहती है वहीं एचआरडी मंत्रालय फीस बढोत्तरी पर पूरी तरह मौन है। वह कहते हैं कि आज जेएनयू जैसी यूनिवर्सिटी को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है जिसके खिलाफ अब मजबूरी में छात्र सड़क पर है।

वह कहते हैं कि होना तो यह चाहिए था कि एचआरडी मंत्रालय को जेएनयू के फीस मॉडल को अन्य यूनिवर्सिटी में लागू करना चाहिए था लेकिन इसके ठीक उलट फीस बढ़ाकर छात्रों को एजुकेशन से रोकने की कोशिश की जा रही है। वह कहते हैं कि जिस जेएनयू की एजुकेशन फील्ड में अपनी अलग ही रैंकिंग है उसको आज नष्ट करने की कोशिश की जा रही है और अब जेएनयू की बर्बादी रोकने लिए हजारों की संख्या में छात्र संसद मार्च कर रहे है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

कौन है अर्चिता फुकन? एडल्ट स्टार के साथ तस्वीर ने मचाया बवाल, क्या AI अवतार है 'बेबीडॉल आर्ची'

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हाहाकार, 7 जिलों में अचानक बाढ़ का खतरा, 225 सड़कें बंद

Chatgpt से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, हो जाएग अर्थ का अनर्थ

तमिलनाडु में दर्दनाक हादसा, ट्रेन से टकराई स्कूल बस, 3 छात्रों की मौत

इजराइल के साथ युद्ध में 1060 ईरानियों की मौत

अगला लेख