JNU में बाबरी मस्जिद को लेकर नारेबाजी का मामला गरमाया, आईसी घोष ने लगाया भाषण से छेड़छाड़ का आरोप

Webdunia
मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 (23:17 IST)
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) की अध्यक्ष आइशी घोष ने दक्षिणपंथी ताकतों पर छात्र इकाई के सदस्यों के ‘भाषणों के साथ छेड़छाड़’ का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जेएनयूएसयू कट्टरपंथी ताकतों का विरोध करता रहेगा।
 
उनकी यह टिप्पणी इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आने के बाद आई है, जिसमें जेएनयूएसयू के उपाध्यक्ष साकेत मून को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण की मांग करते हुए दिखाया गया है।
 
जेएनयूएसयू ने बाबरी मस्जिद विध्वंस और बी. आर. आंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर सोमवार रात को एक सद्भावना मार्च का आयोजन किया था। एक वीडियो में मून को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘…मुआवजा दिया जाना चाहिए। यह स्वीकार किया जाना चाहिए कि बाबरी मस्जिद का विध्वंस गलत था और इसका पुनर्निर्माण होना चाहिए।’’
 
इस वीडियो के सामने आने के बाद मून के बयान की विभिन्न तबकों से आलोचना हो रही है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि  जो लोग बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण की बात करते हैं, वे जहरीली सोच वाले हैं।
 
हालांकि, जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष ने ट्वीट किया कि हमारे भाषणों को तोड़ने-मरोड़ने से यह तथ्य नहीं बदलने वाला है कि दक्षिणपंथी ताकतों आरएसएस/भाजपा/विहिप ने इस देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने पर हमला किया है। जेएनयूएसयू ऐसी कट्टरपंथी ताकतों का विरोध करता रहेगा, जो देश में या और कहीं भी सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ती हैं। 
 
जेएनयूएसयू के महासचिव सतीश चंद्र यादव ने कहा कि जेएनयूएसयू ने यह मांग नहीं उठाई। उन्होंने इस बारे में बात की थी कि अदालत ने कैसे स्वीकार किया है कि बाबरी मस्जिद का विध्वंस गलत था और कहा था कि इसे फिर से बनाया जाना चाहिए।" विश्वविद्यालय की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
 
हालांकि, मून ने ट्विटर पर दावा किया कि उनके भाषण का एक हिस्सा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के दावों के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोगों द्वारा साझा किया जा रहा है जबकि भाषण का पूरा वीडियो सबकुछ स्पष्ट करता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : दवा से नहीं मरा तो करंट दे दो, देवर संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्‍या, चैट से हुआ साजिश का भंड़ाफोड़

Maharashtra विधानसभा में रमी खेलते हुए पकड़े गए महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री, वायरल वीडियो के बाद देने लगे सफाई

जल्द ही बच्चों का होगा Biometric Update, UIDAI कर रहा परियोजना पर काम

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

शहरी गैस कंपनियों पर कसा शिकंजा, एक समान रेट पर मिलेगी पाइपलाइन से रसोई गैस

अगला लेख