जोशीमठ संकट : टूट रहे हैं लाल निशान वाले घर, 16 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Webdunia
मंगलवार, 10 जनवरी 2023 (11:36 IST)
नई दिल्ली। जोशीमठ संकट को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह एक्शन में नजर आ रही है। आज से लाल निशान लगे घरों को तोड़ने का काम शुरू हो गया है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट जोशीमठ में जमीन धंसने के मामले में शंकराचार्य की याचिका पर 16 जनवरी को सुनवाई के लिए सहमत हो गया।

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ ने हालांकि, तत्काल सुनवाई के लिए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा दायर याचिका को सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया और कहा कि हर जरूरी चीज सीधे न्यायालय के पास नहीं आनी चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने 7 जनवरी को उत्तराखंड में जोशीमठ के संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में कहा गया कि यह घटना बड़े पैमाने पर औद्योगीकरण के कारण हुई।
 
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने जोशीमठ के लोगों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की थी। शंकराचार्य ने शीर्ष अदालत से सरकार को प्रभावित लोगों के पुनर्वास और उनको आर्थिक मदद मुहैया कराने का आदेश देने की अपील की।
 
शंकराचार्य ने अपनी याचिका में कहा है कि केंद्र और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को इस मामले में तुरंत और कारगर कदम उठाने के आदेश दिए जाएं। याचिका में कहा गया कि मानव जीवन और उनके पारिस्थितिकी तंत्र की कीमत पर किसी भी विकास की आवश्यकता नहीं है और अगर ऐसा कुछ भी हो रहा है तो यह राज्य और केंद्र सरकार का कर्तव्य है कि इसे तुरंत रोका जाए।
 
उत्तराखंड के जोशीमठ में बड़े पैमाने पर जारी निर्माण गतिविधियों के कारण जमीन धंसने और इमारतों में दरार पड़ने से स्थानीय लोगों के जीवन पर खतरा मंडराने लगा है। विकास के नाम पर हिमालयी क्षेत्र को सुनियोजित तरीके से बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए शंकराचार्य ने कहा कि सीमावर्ती नगर में रह रहे हजारों लोगों का जीवन खतरे में है।

आज से ढहाए जाएंगे घर : जोशीमठ में केंद्र सरकार की टीम के दौरे के बाद खतरनाक घरों को ढहाने की तैयारी की जा रही है। खतरनाक घरों पर लगाए लाल निशान लगा दिए गए हैं। इन्हें आज से ढहाया जाएगा। होटल मलारी इन और माउंट व्‍यू झुक कर एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए। इन दोनों होटलों को आज गिराया जाएगा।

टिहरी झील के पास बने मकानों में भी दरारें : जोशीमठ के बाद कर्णप्रयाग और अब टिहरी झील क्षेत्र से डराने वाली खबरें आ रही हैं। कर्णप्रयाग में बहुगुणानगर इलाके में दरारों की वजह से कई घर जमींदोज हो चुके हैं, कई घर खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके हैं। टिहरी झील के पास बने मकानों में भी दरारें आई हैं। दहशत में आए प्रभावित लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्‍थानों पर जा चुके हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

सिर्फ मनोरंजन के लिए ताश खेलना अनैतिक आचरण नहीं : सुप्रीम कोर्ट

Delhi में अवैध रूप से रह रहे 9 बांग्लादेशी गिरफ्तार, घुसपैठ के बाद गिरफ्तारी के डर से थे फरार

हिंदू मजबूत होंगे तभी दुनिया में... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्यों कहा ऐसा

मध्य प्रदेश लीग स्थानीय क्रिकेटरों के सपनों को दे रही है उड़ान

भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पछाड़ा, प्रति व्यक्ति आय में हुई बढ़ोतरी

अगला लेख