जोशीमठ संकट : नृसिंह मंदिर में बद्रीनाथ का खजाना, क्या है सरकार की चिंता?

एन. पांडेय
गुरुवार, 19 जनवरी 2023 (09:55 IST)
जोशीमठ। जोशीमठ में बढ़ रहे भू-धसाव क्षेत्र को देखते हुए आशंका जताई जा रहा है कि नृसिंह मंदिर में दरार आने से कहीं  बद्रीनाथ मंदिर का खजाना कहीं पहाड़ के नीचे न दब जाए। बद्रीनाथ का खजाना हर साल शीतकाल में जोशीमठ के नृसिंह मंदिर में शिफ्ट कर दिया जाता है। नृसिंह मंदिर के आसपास बढ़ते जास रहे भू धसाव से सरकार और बदरी केदार मंदिर समिति बद्रीनाथ मंदिर के खजाने की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
 
आशंका जताई जा रहा है कि नृसिंह मंदिर में दरार में आने से कहीं ये खजाना पहाड़ के नीचे न दब जाए। इसके लिए बीकेटीसी ( बद्री केदार मंदिर समिति) वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी में जुट गई है। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पीपलकोटी में मंदिर समिति के निरीक्षण भवन का निरीक्षण किया।
 
अजेंद्र अजय ने कहा है कि जोशीमठ में भू-धंसाव की स्थिति अगर और विकराल होती है तो बद्रीनाथ धाम का खजाना पीपलकोटी में मंदिर समिति के निरीक्षण भवन में शिफ्ट करने पर विचार किया जा सकता है।
 
अजेंद्र अजय के अनुसार जरूरत पड़ने पर निरीक्षण भवन के हॉल को स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा। चारधाम यात्रा संपन्न होते ही बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के हेड ऑफिस के साथ ही बदरीनाथ धाम का करोड़ों का खजाना भी जोशीमठ शिफ्ट कर दिया जाता है।
 
खजाने मौजूदा समय में बदरीनाथ के खजाने में करोड़ों की नकदी के अलावा 30 क्विंटल चांदी, 45 किलो से अधिक सोना व अन्य जेवरात शामिल हैं। जोशीमठ में भू-धंसाव से स्थिति के बिगड़ते जाने से वहां रखे खजाने को पीपलकोटी शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही है।
 
मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि अभी नृसिंह मंदिर व मंदिर समिति के कार्यालय को कोई खतरा नहीं है लेकिन भविष्य में खतरे से इनकार भी नहीं किया जा सकता है।

क्या है राहत की बात : आपदा प्रबंधन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि जोशीमठ में प्रारम्भ में निकलने वाले पानी का डिस्चार्ज जो कि 6 जनवरी 2023 को 540 एल.पी.एम. था, वर्तमान में घटकर 100 एल.पी.एम. हो गया है। यह एक राहत की खबर है। जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण अभी तक 849 ऐसे भवनों को चिन्हित किया गया है जिनमें दरारें आई है। सुरक्षा के दृष्टिगत 250 परिवारों के 838 सदस्यों को अस्थायी राहत शिविरों में विस्थापित किया है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस वर्मा इस्तीफा देंगे या संसद हटाएगी? जानिए कैसे लाया जाता है महाभियोग प्रस्ताव

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ने चौंकाया, क्या बोले जयराम रमेश?

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, कब होंगे उपराष्‍ट्रपति चुनाव, क्या कहता है संविधान के अनुच्छेद 68 का खंड 2

LIVE:संसद सत्र के दूसरे दिन भी दोनों सदनों में भारी हंगामे के आसार

उपराष्ट्रपति धनखड़ चाहते थे सरकार और विपक्ष मिलकर काम करें : कपिल सिब्बल

अगला लेख