भाजपा की यात्रा में हुआ सरकारी धन का दुरुपयोग, यह उसकी निकास यात्रा है : कमलनाथ

Webdunia
शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023 (23:55 IST)
शिवपुरी। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने सत्ताधारी भाजपा द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा को निकास यात्रा करार देते हुए आरोप लगाया कि यह सरकारी धन और संसाधनों का दुरुपयोग कर निकाली जा रही है। कमलनाथ ने शनिवार को शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील के बैराड़ में कहा, जनता शिवराज चौहान के साथ होती तो उन्हें सरकारी पैसे से विकास यात्रा नहीं निकालनी पड़ती। यह उनकी निकास यात्रा है।

उन्होंने हाल में इंदौर शहर में हुए वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएस) का जिक्र करते हुए कहा, सम्मेलन में लाखों करोड़ों रुपया खर्च कर दिया गया लेकिन कोई निवेश नहीं आया। पूरे देश में जितना निवेश आता है उसका मात्र 30 पैसे निवेश मध्य प्रदेश में होता है। मध्य प्रदेश में निवेशकों का विश्वास नहीं है क्योंकि यहां कोई विकास नहीं है न ही निवेशकों के लिए कोई सुविधा है।

ड्रामा या मीडिया इवेंट करने से निवेश नहीं आएगा। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैंने खुद दोहराया है कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं है। मेरा लक्ष्य और सपना प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित करना है। मैंने अपना पूरा जीवन मध्य प्रदेश के लिए समर्पित कर दिया है।

चुनाव नहीं लड़ने की खबरों पर कमलनाथ ने कहा, मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। कल बात चली थी कि स्थानीय को आप टिकट देंगे। मैंने कहा- सबसे ज्यादा तकलीफ तो मुझे है कि मैं छिंदवाड़ा का स्थानीय नहीं हूं, मैं छिंदवाड़ा जिले में सौंसर का हूं। मेरा घर सौंसर विधानसभा में आता है।

सौंसर वाले मुझसे कहते हैं कि आप छिंदवाड़ा जाकर चुनाव क्यों लड़ते हैं। मैंने कहा कि मेरी पहचान छिंदवाड़ा (जो कि पहले उनकी लोकसभा सीट थी) से है और बहुत कम लोग सौंसर के बारे में जानते हैं। इसलिए मैंने कहा कि मुझे कहां से चुनाव लड़ना है सौंसर या छिंदवाड़ा से, यह मैं बाद में तय करूंगा।

इस संदर्भ में मैंने यह कहा था। नाथ ने पोहरी तहसील के बैराड़ गांव में एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस अवसर पर कमलनाथ की उपस्थिति में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता कैलाश कुशवाहा कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर के राजवाड़ा में आज होगी डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक

अमेरिका ने क्यों ठुकराए भारत के आम, 15 जहाज रोके, इतने करोड़ का होगा नुकसान

स्वर्ण मंदिर में पहली बार तैनात होगी एयर डिफेंस गन, पाकिस्तान है इसके पीछे की वजह?

3 दिन में ध्वस्त होंगे 8000 घर, गुजरात में 75 बुलडोजर तैनात, 150 डंपरों का एक्शन शुरू

दोस्त या दगाबाज, PM नरेन्द्र मोदी की मुश्किलें क्यों बढ़ा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

अगला लेख