कंगना रनौत ने स्वीकारी अमृतपाल की चुनौती, अगर खालिस्तानी गोली ना मारे तो बहस के लिए तैयार

Webdunia
रविवार, 26 फ़रवरी 2023 (08:29 IST)
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल की चुनौती स्वीकार करते हुए कहा कि अगर खालिस्तानी गोली ना मारे तो वह बहस के लिए तैयार हैं। अमृतपाल ने कहा था कि हिंदू राष्‍ट्र पर डिबेट हो सकता है तो खालिस्तान पर क्यों नहीं।
 
कंगना ने ट्वीट कर कहा, महाभारत में पांडवों ने राजसूय यज्ञ किया था। अर्जुन स्वयं सभी राजाओं से टैक्स लेने के लिए चीन तक गए थे। तब सभी राजाओं ने यधिष्ठिर को विराट भारत का सम्राट घोषित किया था। उस समय जो विश्व युद्ध हुआ उसे महाभारत कहा गया। अमृतपाल मुझसे चर्चा कर लें।
<

In Maharashtra Pandavas did Rajsu yagya, Arjun himself went uptill China to claim the tax from all kings. Then all kings declared Yudhishthir Samrat of Virat Bharata. Even the world war that happened eventually was called Mahabharata, Amrit Pal mujhse discussion kare (cont)

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 25, 2023 >
कंगना ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अमृत​​पाल ने देश को खुली चुनौती दी है कि अगर कोई उनके साथ बौद्धिक चर्चा करने के लिए तैयार है तो वो खालिस्तान की मांग को सही ठहरा सकता है। मैं स्त्ब्ध हूं कि किसी ने भी, यहां तक कि किसी नेता ने भी इस चुनौती को स्वीकार नहीं किया है। कंगना ने कहा कि आगे कहा- अगर मुझे खालिस्तानियों ने पीटा/हमला नहीं किया या गोली नहीं मारी तो मैं तैयार हूं। 
 
 
कौन है अमृतपाल सिंह : अमृतसर जिले के जल्लूपुर खेड़ा गांव का रहने वाला अमृत पाल सिंह खालिस्तान मूवमेंट को चलाने वाले जरनैल सिंह भिंडरांवाले का समर्थक है। स्वघोषित खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह अलग सिख राज्य की मांग करता है और उसको लेकर भड़कीले बयान भी देता है।
 
2012 में काम के सिलसिले में दुबई गया था और वहां से हाल ही में भारत वापसी की थी। वह खालिस्तानी समर्थक दीप सिद्धू के संगठन 'वारिस पंजाब दे' का प्रमुख है। दीप सिद्धू की हाल ही में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। किसान आंदोलन के दौरान लालकिले पर हुई हिंसा में भी अमृतपाल सिंह आरोपी था। 
 
क्यों दर्ज है मामला : अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने में अमृतपाल, उसके साथी तूफान सिंह समेत कुल 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है। इन लोगों ने अमृतपाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्प्णी करने वाले एक युवक का अपहरण करने के बाद उसे बुरी तरह पीटा था। इसी मामले में पुलिस ने तूफान सिंह को गिरफ्तार किया था। इससे अमृतपाल भड़क गया और उसने गुरुवार को अमृतसर में अजनाला पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी देने की घोषणा की थी।
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख