कन्हैया कुमार की भाकपा के टिकट पर बेगूसराय से चुनाव लड़ने पर चुप्पी

Webdunia
सोमवार, 3 सितम्बर 2018 (21:29 IST)
नई दिल्ली। राजधानी स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार ने अगले आम चुनाव में बिहार के बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर चुनावी किस्मत आजमाने को लेकर चुप्पी साध ली है। कहा जा रहा है कि कन्हैया कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) जैसे विपक्षी दलों के सहयोग से एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगे।
 
 
यद्यपि भाकपा नेतृत्व इस मामले में ज्यादा कुछ बोल नहीं रहा है, लेकिन ऐसा समझा जा रहा है कि कन्हैया बेगूसराय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जनता दल (यू) के संयुक्त उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। जब कन्हैया का इस बारे में मन टटोला गया तो उन्होंने न तो हां कहा और न ही ना। चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि देखते हैं आगे क्या होता है?
 
दूसरी तरफ भाकपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह फैसला कम से कम 6 माह पहले ले लिया गया था। हमने अन्य दलों से अनौपचारिक बातचीत करके कन्हैया को बेगूसराय से चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया। कुमार ने भी मीडिया से बातचीत में भी कहा था कि यदि पार्टी उनसे कहती है, तो उन्हें बेगूसराय से चुनाव लड़ने में कोई आपत्ति नहीं होगी।
 
भाकपा महासचिव एस. सुधाकर रेड्डी ने बातचीत में कहा कि कन्हैया ने जो भी कहा है, सही कहा है। यदि पार्टी उन्हें (कन्हैया को) लड़ाना चाहेगी तो वे जरूर लड़ेंगे। वे बेगूसराय के हैं और वे चर्चित नेता भी हैं। हमने उम्मीदवारों के बारे में हालांकि अभी चर्चा नहीं की है कि कौन कहां से लड़ेगा? जब चुनाव की घोषणा होगी, तभी पार्टी उम्मीदवारों के बारे में तय करेगी। हां, यह सही है कि कन्हैया के बेगूसराय से लड़ने के बारे में आपस में बातचीत हुई थी लेकिन अभी तक हमने किसी की उम्मीदवारी या निर्वाचन क्षेत्र का निर्धारण नहीं किया है।
 
गौरतलब है कि कन्हैया को पूर्व छात्र नेताओं उमर खालिद और अनिर्बन भट्टाचार्य के साथ फरवरी 2016 में राष्ट्रद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। घटना के 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी दिल्ली पुलिस इस मामले में आरोप पत्र दायर नहीं कर सकी है। कभी वामपंथ का किला कहे जाने वाले बेगूसराय में भाकपा का प्रभाव कम हुआ है और भाजपा नेता भोला प्रसाद सिंह इस क्षेत्र का लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

Bitcoin Scam : आरोपी गौरव मेहता पर CBI ने कसा शिकंजा, पूछताछ में खुलेंगे कई राज

LIVE: अडाणी मामले पर अमेरिका का पहला बयान, आरोपों का भारत अमेरिकी रिश्ते पर असर नहीं

Weather Update : मौसम ने बदला रंग, कई राज्‍यों में ठंड ने दी दस्‍तक, प्रदूषण की चपेट में दिल्‍ली

मणिपुर पर नड्डा का खरगे को जवाब, कांग्रेस के आरोप झूठे और राजनीति से प्रेरित

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, टूटा C2 कोच का कांच

अगला लेख