जेएनयू विवाद : कन्हैया से अदालत ने पूछा तुम्हें कौनसी आजादी चाहिए

Webdunia
शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016 (19:29 IST)
नई दिल्ली। देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार JNU छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को अदालत ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। कन्हैया को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने कन्हैया से पूछा तुम्हें कौनसी आजादी चाहिए? इस सवाल पर वह चुप रहा। 

 
कौन है छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार
 
कन्हैया को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट लवलीन की अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने अदालत से कन्हैया की पांच दिनों की पुलिस हिरासत मांगी ताकि फरार चल रहे लोगों सहित सभी आरोपियों के आतंकवादी संगठनों से कथित संबंधों का पता लगाया जा सके।
 
पुलिस ने अदालत को बताया कि कन्हैया से पूछताछ की जरूरत इसलिए भी है जिससे उन आरोपियों की पहचान की जा सके, जिन्हें नौ फरवरी को जेएनयू परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ‘देश-विरोधी’ नारेबाजी करते देखा गया था। पुलिस ने कार्यक्रम की एक सीडी भी अदालत को सौंपी। इसके बाद न्यायाधीश ने अदालत में ही एक कंप्यूटर पर उस सीडी को चला कर देखा।
 
कन्हैया ने अदालत को बताया कि उन्होंने न तो कोई नारेबाजी की और न ही देश की अखंडता के खिलाफ कोई बात कही। उसने कहा कि वह एबीवीपी कार्यकर्ताओं और कार्यक्रम के आयोजक छात्रों के बीच झड़प को रोकने के लिए मौके पर पहुंचा था। कन्हैया ने अदालत में दावा किया कि यह राजनीति से प्रेरित मामला है और मुझे पुलिस ने इसलिए फंसाया है क्योंकि मैंने JNU छात्रसंघ के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में एबीवीपी के उम्मीदवार को हराया था। 
 
संसद पर हुए आतंकी हमले में शामिल जम्मू-कश्मीर के अफजल गुरु को फांसी दे दी गई थी। इस आतंकी की पैरोकारी जवाहरलाल नेहरू युनिवर्सिटी में 9 फरवरी के दिन की गई। 9 फरवरी को यह सारा मामला JNU में आतंकी अफजल गुरु के मृत्यु दिवस को शहादत दिवस के रूप में मनाने के बाद से ही शुरू हुआ। 
 
भारत विरोधी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं- राजनाथ
 
 
 JNU में कन्हैया कुमार और उसके साथियों ने कश्मीर का समर्थन करते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। यहां पर अफजल गुरु की फांसी को गलत ठहराते हुए भारत विरोधी नारे लगाए गए थे। इस जलसे में  JNU का अध्यक्ष और उसके कई साथी शामिल हुए थे। 
 
भारत मां का अपमान सहन नहीं करेंगे : स्मृति ईरानी
 
 
 JNU में अफजल गुरु का शहादत दिवस मनाने और इस दौरान देश विरोधी नारे लगाने के मामले में वसंत कुंज (नॉर्थ) थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया और उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत में कन्हैया ने कहा कि यह कार्यक्रम हमने नहीं करवाया था। अदालत ने पूछा कि तुम्हें कौनसी आजादी चाहिए? इस पर उसने कोई जवाब नहीं दिया।
 
देशद्रोह के मामले में जेएनयू छात्रसंघ का अध्यक्ष कन्हैया गिरफ्तार
 
 
अदालत ने कन्हैया को तीन दिन के लिए दिल्ली पुलिस की हिरासत में सौंप दिया है। दिल्ली पुलिस एफआईआर में दर्ज कन्हैया के 6 साथियों की भी सरगर्मी से तलाश करते छापे मार रही है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें जल्दी ही सभी आरोपी छात्र मिल जाएंगे। (वेबदुनिया न्यूज/भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?