अंजलि की दोस्त LIVE शो में बैठकर बता रही है कि कैसे उसके सामने लड़को ने अंजलि को रोंदा और ये “दोस्त” वहाँ से उठके अपने घर चली गयी। ये कैसी दोस्त है ? इसने लड़कों को रोका नहीं, पुलिस या अंजलि के किसी रिश्तेदार को नहीं बताया…घर में जाके बैठ गयी। इसकी भी जाँच होनी ज़रूरी है!
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 3, 2023 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >अंजलि की सहेली ने कही यह बात : जब अंजलि की सहेली से सवाल किया गया कि उसने दुर्घटना के बारे में तत्काल किसी को सूचना क्यों नहीं दी, तो उसका कहना था, 'मैं डर गई थी इसलिए मैंने किसी को नहीं बताया। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना चाहिए।'