भागवत की टिप्पणी पर सिब्बल का तंज, कहा- 'इंसान को इंसान ही रहना चाहिए'

Webdunia
बुधवार, 11 जनवरी 2023 (12:46 IST)
नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत की 'हिन्दुस्तान को हिन्दुस्तान रहना चाहिए' टिप्पणी पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि वे इससे सहमत हैं, लेकिन 'इंसान को इंसान रहना चाहिए'। भागवत ने कहा था कि भारत में मुसलमानों के लिए डरने की कोई वजह नहीं है, लेकिन उन्हें 'खुद को सर्वश्रेष्ठ बताने वाली गलत बयानबाजी' से परहेज करना होगा।
 
'ऑर्गनाइजर' और 'पाञ्चजन्य' को दिए साक्षात्कार में भागवत ने कहा था कि सीधी-सी बात है, 'हिन्दुस्तान को हिन्दुस्तान ही रहना चाहिए। आज भारत में रह रहे मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं है और इस्लाम को कोई खतरा नहीं है। लेकिन मुसलमानों को खुद को सर्वश्रेष्ठ बताने वाली गलत बयानबाजी छोड़ देनी चाहिए।'
 
उन्होंने कहा कि 'हम एक महान नस्ल के हैं, हमने एक दौर में इस देश पर राज किया था और हम फिर से उस पर राज करेंगे, सिर्फ हमारा रास्ता सही है, बाकी सब गलत हैं, हम अलग हैं, इसलिए हम ऐसे ही रहेंगे, हम साथ मिलकर नहीं रह सकते', मुसलमानों को इस अवधारणा को छोड़ देना चाहिए। यहां रहने वाले सभी लोगों को, चाहे वे हिन्दू हों या वामपंथी- इस भाव को त्याग देना चाहिए।
 
भागवत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए सिब्बल ने बुधवार को ट्वीट किया कि 'भागवत : हिन्दुस्तान को हिन्दुस्तान रहना चाहिए। सहमत हूं। लेकिन, इंसान को इंसान रहना चाहिए।' आरएसएस प्रमुख ने यह भी कहा था कि दुनियाभर में हिन्दुओं में पनपी ताजा आक्रामकता समाज में जागरूकता का नतीजा है, जो पिछले 1,000 से अधिक वर्षों से युद्ध से जूझ रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अगला लेख