Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कारगिल विजय दिवस : राष्ट्रीय स्मारक पर रक्षामंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि

हमें फॉलो करें कारगिल विजय दिवस : राष्ट्रीय स्मारक पर रक्षामंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि
, रविवार, 26 जुलाई 2020 (11:34 IST)
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर देश की जीत को 21 साल पूरे होने के अवसर पर रविवार को यहां राष्ट्रीय समर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय सेना ने कारगिल की बर्फीली पहाड़ियों पर करीब 3 महीने चले युद्ध के बाद 26 जुलाई, 1999 को 'ऑपरेशन विजय' सफलतापूर्वक पूरा होने और जीत की घोषणा की थी।

इस युद्ध में देश के 500 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। सिंह ने कहा, मैं कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सभी भारतीय नागरिकों को बधाई देता हूं। जिन जवानों के बलिदान की बदौलत हमने कारगिल युद्ध जीता था, वे सशस्त्र बलों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे।

राजनाथ सिंह के अलावा रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने भी राष्ट्रीय समर स्मारक में अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कारगिल युद्ध में भारत की जीत मनाने के लिए 26 जुलाई को 'कारगिल विजय दिवस' मनाया जाता है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : मन की बात में पीएम मोदी ने किया कारगिल युद्ध के वीर जवानों को याद