कर्नाटक : सरकार को बचाने के लिए कुमारस्वामी दे सकते हैं इस्तीफा, खड़गे को सौंपी जा सकती है राज्य की कमान

Webdunia
रविवार, 7 जुलाई 2019 (14:34 IST)
बेंगलुरू। कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अपने पद से इस्तीफा देकर राज्य की बागडोर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप सकते हैं ताकि राज्य की 13 माह पुरानी सरकार को किसी भी तरह बचाया जा सके।
 
कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इस आशय का सुझाव पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (एस) नेता एचडी देवगौड़ा ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को दिया है ताकि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की ओर से पैदा किए संकट का सामना किया जा सके। राज्य में गठबंधन सरकार के 13 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है।
 
सूत्रों के अनुसार गौड़ा ने कल रात इस मामले में गांधी से संपर्क कर यह सुझाव दिया और यह आश्वासन भी दिया कि उनकी पार्टी खड़गे को समर्थन देगी ताकि किसी भी हालत में भाजपा को सत्ता में आने से रोका जा सके।
 
सूत्रों ने बताया कि गांधी ने रात ही पार्टी की कोर समिति की बैठक बुलाई और इसमें गौड़ा के सुझाव पर विचार किया गया तथा खड़गे को कर्नाटक भेजने का फैसला किया गया ताकि राज्य में गठबंधन सरकार को बचाया जा सके।
अभी तक राज्य की राजनीति से दूरी बनाए रखने वाले खड़गे ने पार्टी के कुछ असंतुष्ट विधायकों से संपर्क कर उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की है। हांलाकि इन 13 विधायकों के इस्तीफे अभी मंजूर नहीं हुए हैं।
 
खड़गे ने यहां पत्रकारों को बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के एन. रमेश कुमार ने अभी तक इन विधायकों के इस्तीफे मंजूर नहीं किए हैं और कई विधायक अपना निर्णय बदल सकते हैं।
 
उन्होंने यह भी कहा कि मैंने कुछ असंतुष्ट विधायकों से बातचीत की है और वे कांग्रेस छोड़कर कहीं और जाने के इच्छुक नहीं हैं।  कांग्रेस पार्टी सभी विधायकों को व्हिप जारी करेगी और 12 जुलाई को आहूत किए गए विधानसभा सत्र में सभी विधायक हिस्सा लेंगे।
 
इस बीच कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अगर खड़गे राज्य की बागडोर संभालते हैं तो हैदराबाद- कर्नाटक क्षेत्र के कुछ भाजपा विधायक भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
 
इस पूरे राजनीतिक घटनाक्रम से निपटने के लिए कांग्रेस के आला नेताओं की बैठकों का दौर जारी है और कांग्रेस महासचिव तथा कर्नाटक मामलों के प्रभारी के सी वेनुगोपाल के आज रात गौड़ा तथा मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की उम्मीद है। 
 
गौड़ा ने हाल ही में खुलासा किया है कि जब 2018 में गठबंधन सरकार के गठन का प्रस्ताव सामने आया था तो उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए खड़गे के नाम का सुझाव दिया था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर

मानसून सत्र में गूंजेंगे कौनसे मुद्दे, INDIA Alliance की बैठक में बना फुल प्लान, 24 पार्टियां शामिल, AAP ने क्यों बनाई दूरी

पंजाब में AAP को झटका, विधायक अनमोल गगन मान का इस्तीफा, राजनीति को भी कहा अलविदा

राहुल गांधी ने PM मोदी से मांगा ट्रंप के 5 जेट्स वाले दावे पर जवाब, BJP ने कहा- कांग्रेस नेता की मानसिकता एक देशद्रोही की

Air India Express का विमान वापस लौटा, हैदराबाद से जा रहा था थाईलैंड, 98 यात्री थे सवार

अगला लेख