कर्नाटक के गृहमंत्री बोले- प्रज्वल को लौटने पर हवाई अड्डे से ही गिरफ्तार किया जाएगा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 29 मई 2024 (16:58 IST)
Karnataka Home Minister's statement on Prajwal Revanna : कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को यहां हवाई अड्डे पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 2 दिन पहले जनता दल (सेक्युलर) के निलंबित सांसद  प्रज्वल ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा था कि वे 31 मई को विशेष जांच दल (SIT) के सामने पेश होंगे। इसके बाद मंत्री ने यह बयान दिया।
ALSO READ: BJP ने कर्नाटक सरकार पर साधा निशाना, राजधानी को 'उड़ता बेंगलुरु' कहा
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक हासन के सांसद ने म्युनिख से बेंगलुरु का 30 मई का हवाई टिकट बुक कराया है और वह  31 मई तड़के यहां पहुंच सकते हैं। परमेश्वर ने पत्रकारों से कहा कि सभी जरूरी उपाय किए जाएंगे, क्योंकि उनके  (प्रज्वल) के खिलाफ वॉरंट जारी किया गया है। उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। एसआईटी इंतजार कर रही है। वे उन्हें  गिरफ्तार करेंगे और उनका बयान लेंगे और फिर एसआईटी की प्रक्रिया शुरू होगी।
 
जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रज्वल को हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा? तो उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी  हवाई अड्डे पर ही होनी चाहिए, क्योंकि उनके खिलाफ वारंट जारी है। प्रज्वल (33) जद (एस) के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और हासन लोकसभा क्षेत्र से राजग के उम्मीदवार हैं। उन पर कई महिलाओं के यौन शोषण का आरोप है। बताया जाता है कि वह हासन में मतदान होने के एक दिन बाद 27 अप्रैल को जर्मनी चले गए थे।
ALSO READ: कर्नाटक सरकार ने कसा शिकंजा, प्रज्वल को दिया 31 मई तक SIT के सामने पेश होने का निर्देश
पेन ड्राइव वितरित करने के मामले में एसआईटी द्वारा 2 लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बारे में पूछे जाने पर परमेश्वर ने कहा कि इस मामले में जो भी शामिल है, उसे गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में 11- 12 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। यौन शोषण का यह मामला हासन में कई पेन ड्राइव वितरित किए जाने के बाद सामने आया था।(भाषा)
Edited by: Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

सूर्या, क्या शानदार कैच, टीम इंडिया के T20 World Cup चैंपियन बनने पर क्या बोले राहुल गांधी

T20 World Cup 2024 : विराट कोहली ने लिया संन्यास, भावुक हुए फैन्स

17 साल बाद भारत बना फिर बना T20I का शहंशाह, हार के मुंह से जीत छीनी दक्षिण अफ्रीका से

हमारी टीम टी20 विश्व कप शानदार अंदाज में घर लाई, PM मोदी ने Video संदेश में दी बधाई

NEET UG Exam पेपर लीक मामले में CBI की गुजरात में छापेमारी, झारखंड में पत्रकार गिरफ्तार

T20 वर्ल्ड कप में जीत से खुश हुए पीएम मोदी, टीम इंडिया से कही यह बात

उमा भारती बोलीं, जरूरी नहीं हर रामभक्त भाजपा को ही वोट दें

Live : पीएम मोदी ने की मन की बात, एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की

स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे ऋषि सुनक, हिंदू धर्म को लेकर क्या बोले?

टीम इंडिया ने जीता T20 वर्ल्ड कप, देश में रातभर जश्न

अगला लेख
More