PM मोदी से मिले कश्‍मीर के उद्यमी, बोले- मोदी की गारंटी जैसे हैं हमारे उत्‍पाद...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 21 जून 2024 (20:41 IST)
Kashmiri entrepreneurs met Prime Minister Modi : जम्मू-कश्मीर के उद्यमियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वे भी अपने उत्पादों के लिए 'मोदी की गारंटी' जैसी गारंटी देते हैं। प्रधानमंत्री की जम्मू-कश्मीर की 2 दिवसीय यात्रा के दौरान स्टार्टअप में अच्छा काम करने वाले युवाओं ने उनसे बातचीत की। उनकी यात्रा शुक्रवार को यहां समाप्त हुई।
 
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बातचीत का वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने लिखा है, कल श्रीनगर में मुझे जम्मू-कश्मीर के प्रतिभाशाली युवाओं से मिलने का अवसर मिला, जो स्टार्टअप में अच्छा काम कर रहे हैं। बातचीत के मुख्य अंश यहां हैं।
 
इस बातचीत में कई महिला उद्यमी भी शामिल थीं। एक महिला उद्यमी, जिनका स्टार्टअप पशुओं के लिए चारा और पोषक आहार तैयार करता है, ने प्रधानमंत्री को बताया कि उसके उत्पादों की संख्या 22 है। महिला उद्यमी ने मोदी से कहा कि उनके एक साल पुराने स्टार्टअप ने अब तक 500 टन चारा तैयार किया है और एक करोड़ रुपए कमाए हैं।
<

Yesterday in Srinagar, I had the opportunity to meet talented youngsters of Jammu and Kashmir who are doing pioneering work in StartUps. Here are the highlights from the interaction. pic.twitter.com/dBtCJzoTC5

— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2024 >
मोदी से प्रेरित है यह महिला उद्यमी : जब मोदी ने उद्यमी से पूछा कि क्या वह अपनी पीएचडी को प्राथमिकता देगी या स्टार्टअप को, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह उनसे प्रेरित है और दोनों पर ध्यान केंद्रित करेगी। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के कचकूट गांव की एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट शीला इमरान ने प्रधानमंत्री को बताया कि उनके गांव की महिलाएं बहुत कुशल हैं और वह हस्तशिल्प उत्पादों को बनाने के लिए उनके कौशल का उपयोग करती हैं।
ALSO READ: पीएम मोदी का वादा, जम्‍मू कश्‍मीर में जल्‍द होंगे चुनाव, राज्‍य का दर्जा भी देंगे
जब मोदी ने उनसे उत्पादों के विपणन के बारे में पूछा तो शीला ने कहा कि उनकी एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है। एक अन्य उद्यमी ने कहा कि उन्होंने मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने से प्रेरणा लेकर ऑनलाइन शुरुआत की। जैम और शहद जैसे खाद्य उत्पाद बनाने वाले स्टार्टअप 'जस्ट ऑर्डर' के मालिक ने मोदी को बताया कि वे स्थानीय स्तर पर सामग्री खरीदते हैं।
ALSO READ: PM मोदी का कश्‍मीर दौरा, बोले- आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा, वह दिन दूर नहीं जब...
मोदी की गारंटी जैसी गारंटी भी देते हैं : उद्यमी ने प्रधानमंत्री से कहा, हम अपने उत्पादों के लिए 'मोदी की गारंटी' जैसी गारंटी भी देते हैं। हम पैसे वापस करने की गारंटी देते हैं। लैवेंडर उत्पादों से जुड़े एक स्टार्टअप ने मोदी से कहा कि उनके साथ 2500 किसान जुड़े हुए हैं और जब प्रधानमंत्री के मासिक 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम में लैवेंडर की खेती की संभावनाओं के बारे में बताया गया, तो उन्हें प्रोत्साहन मिला। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी बोले, वायु प्रदूषण नेशनल इमरजेंसी, बर्बाद कर रही है जिंदगी

LIVE: आसाराम की याचिका पर SC ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब

पनडुब्बी से टकराया मछली पकड़ने वाला जहाज, नौसेना ने बचाई 11 की जान

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

हिमाचल के राज्यपाल बोले- धार्मिक स्थलों को पिकनिक स्‍पॉट नहीं समझा जाए

अगला लेख