'नरेंद्र मोदी ने देशद्रोही समाज को दिया करोड़ों का पैकेज'

Webdunia
शनिवार, 7 नवंबर 2015 (15:31 IST)
जम्मू। जम्मू और कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के संगठन पनुन कश्मीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के दौरे को पूरी तरह विफल और निराशाजनक करार देते हुए कहा कि कश्मीर केंद्रित 80 हजार करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा करके उन्होंने सभी राष्ट्रवादी ताकतों खासकर कश्मीरी पंडितों के घाव पर नमक छिड़कने का काम किया है।
पनुन कश्मीर के अध्यक्ष विजय भट ने प्रधानमंत्री के दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि श्रीमोदी ने कश्मीर केंद्रित पैकेज की घोषणा करके कश्मीर के सांप्रदायिक बहुसंख्यकों के कारण अपने ही राज्य में रिफ्यूजी का जीवन बिता रहे कश्मीरी पंडितों का अपमान किया है। श्रीमोदी ने अपने संबोधन में पैकेज को कश्मीर के युवा केंद्रित बताया है, जबकि उच्च योग्यता प्राप्त कश्मीरी पंडित युवाओं को नजरअंदाज कर दिया है।
 
श्रीभट ने कहा कि श्रीमोदी ने कश्मीरियत के नाम पर कश्मीरी मुस्लिम अलगावादियों को तवज्जो दी जबकि जबकि राष्ट्रवादी अल्पसंख्यकों का अपमान किया है। प्रधानमंत्री ने सांप्रदायिक कश्मीरियत को धर्मनिरपेक्ष बताकर कश्मीरी पंडितों के प्रताड़कों को क्लीन चिट दी है। वह कथित कश्मीरियत की आड़ में छद्म निरपेक्ष और सांप्रदायिकता को उजागर करने में नाकाम रहे।
 
श्रीभट ने कहा कि कश्मीरी पंडित अल्पसंख्कों के निर्वासन में होने से जो समाज समावेशी नहीं है उसे यह पैकेज दिया गया है। उन्होंने सवाल किया कि ऐसे में समाज के समग्र विकास में इस पैकेज का सदुपयोग कैसे हो सकेगा।
 
प्रधानमंत्री ने 1990 के दशक में धर्म के आधार पर कश्मीरी पंडितों के सफाए को नजरअंदाज करके उस समाज को क्लीन चिट दे दी जिसने जो पूरी तरह सांप्रदायिक है और जिसने कश्मीर में जनसंख्या का अनुपात बदल दिया है।
 
उन्होंने कहा कि श्रीमोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी का इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत के रास्ते पर चलने की बात कहकर साफ कर दिया है कि वह राज्य में पीडीपी के राष्ट्रविरोधी एजेंडा थोपेंगे जिसे वाजपेयी-मुशर्रफ फार्मूले के नाम से भी जाना जाता है। (वार्ता) 
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया