9 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, यात्रियों के लिए किया बेहतर इंतजाम का बंदोबस्त

Webdunia
बुधवार, 8 मई 2019 (19:58 IST)
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 9 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।
 
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की अगवानी की तैयारी पूरी कर ली गई है। पर्याप्त मात्रा में राशन केदारपुरी पहुंचा दिया गया है और यात्रियों के रहने की समुचित व्यवस्था की गई है इसके लिए 300 टेंट लगाए गए हैं और स्थानीय युवाओं को 250 टेंट लगाने की अनुमति दी गई है। 9 मई से केदारनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे।
 
10 स्थानों पर अलाव के भी इंतजाम किए गए हैं और दवाइयों का पर्याप्त इंतजाम कर लिया गया है। विद्युत, पेयजल और संचार सेवा को बहाल कर दिया गया है। बीएसएनएल व अन्य निजी कंपनियों ने भी अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं।
 
केदारनाथ पैदल मार्ग पर हिमस्खलन का खतरा : उत्तराखंड के केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग के 4 स्थानों पर 20 फुट से अधिक बर्फ कटने से हिमस्खलन का खतरा है। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि यहां सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। भैरवनाथ मंदिर के रास्ते से बर्फ हटा दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि कपाट खुलने वाले दिन बड़ी संख्या में यात्रियों के केदारनाथ पहुंचने की संभावना है।
 
घिल्डियाल ने बताया कि सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूट मेडिकल सर्विस के 15 सदस्यीय दल को केदारनाथ के लिए रवाना किया। यह दल ढाई महीने सेवाएं देगा।

सिक्स सिग्मा की 3 एम्बुलेंसें गौरीकुंड व सोनप्रयाग में उपलब्ध रहेंगी। सिक्स सिग्मा के डायरेक्टर डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि दल में 6 कार्डियोलॉजिस्ट हैं। यहां यात्रियों को सबसे ज्यादा हार्ट संबंधी दिक्कतें आती हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

पाक अधिकृत कश्मीर में चौथे दिन भी हड़ताल जारी, स्थिति तनावपूर्ण

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल को सीएम पद से हटाने वाली याचिका

Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू कश्मीर में सबसे कम मतदान

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में, करेंगे 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 93.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण

अगला लेख