राज्यों को दें और अधिक अधिकार : केजरीवाल

Webdunia
बुधवार, 30 सितम्बर 2015 (17:58 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्यों को अधिक अधिकार देने तथा केंद्रीय जांच ब्यूरो को स्वतंत्र बनाए जाने की वकालत की है।



केजरीवाल ने बुधवार को यहां केंद्र-राज्य के रिश्तों पर आयोजित मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है कि देश, दिल्ली के सहारे बैठे-बैठे नहीं चलाया जा सकता इसलिए राज्यों को कामकाज में अधिक स्वायतत्ता के लिए ज्यादा अधिकार देने चाहिए। 
 
सम्मेलन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और त्रिपुरा के माणिक सरकार मौजूद थे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में विधानसभा चुनाव होने की वजह से आने में असमर्थता जताई थी, जबकि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आने से इंकार कर दिया था।
 
सम्मेलन में आने के लिए 6 गैरकांग्रेस और गैरभाजपा राज्यों के शासित मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया था। केजरीवाल ने राज्यपालों पर हमला करते हुए कहा कि वे राज्यों में केंद्र की तरफ से बिठाए गए एजेंट हैं और वहां की सरकारों के काम में हस्तक्षेप करते हैं।
 
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग पर अपना हमला जारी रखते हुए केजरीवाल ने कहा कि देश के इतिहास में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि राज्यपाल ने चुनी हुई सरकार के आदेश को ही निरस्त कर दिया हो।
 
सम्मेलन में आने के लिए ममता बनर्जी का धन्यवाद करते हुए केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई को एक स्वतंत्र निकाय बनाया जाना चाहिए, वर्तमान में केंद्र सरकार इसका इस्तेमाल अपनी जरूरतों के हिसाब से करती है।
 
बनर्जी ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यों के संबंध में निर्णय लेते समय केंद्र सरकार उन्हें दरकिनार कर देती है तथा पश्चिम बंगाल में नगर निगमों के चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बलों की नियुक्ति के लिए राज्यपाल और केंद्र सरकार ने उन्हें बताया तक नहीं, यह बहुत ही दुखद है। (वार्ता)
Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड