संजय निरुपम, केजरीवाल क्यों कर रहे हैं अपनी ही सेना पर संदेह?

Webdunia
मंगलवार, 4 अक्टूबर 2016 (15:14 IST)
भारतीय सेना के पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद पूरे देश ने एक सूर में भारतीय सेना के इस कदम की सराहना की। आतंक के खिलाफ भारतीय सेना की इस कार्रवाई को देशभर के नागरिकों के सही ठहराया। इस बीच संजय निरुपम, अरविंद केजरीवाल संजय झा जैसे नेताओं के कुछ सवाल ऐसे भी आए जिनमें सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया जा रहा है। आखिर ये नेता भारतीय सेना पर शक क्यों कर रहे हैं?     
 
एक ट्वीट में सजंय निरुपम ने कहा कि हर भारतीय सर्जिकल स्ट्राइक चाहता है, मगर फर्जी नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा इस पूरे मामले में राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक वीडियो जारी करके कहा कि पाकिस्तान इंटरनेशनल मीडिया में भारत की साख बिगाड़ने के लिए झूठा प्रचार कर रहा है, वह पत्रकारों को सीमा पर लाकर ये कह रहा है कि यहां कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की गई है। मैं चाहूंगा की पीएम मोदी इस झूठ को बेनकाब करें।
 
कांग्रेस के संजय झा ने भी ट्वीट करके भारतीय सेना के द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे। साथ ही उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में भी कई बार सर्जिकल स्ट्राइक किया गया, लेकिन उसका इस तरह प्रचार नहीं किया गया। 
 
हो सकता कि इन नेताओं के सवाल सही हों, लेकिन क्या यह ऐसे सवालों के लिए सही समय है? पाकिस्तान की ओर से सीमा पर लगातार गोलीबारी हो रही है। जावेद मियांदाद जैसे लोग खुलेआम भारत को धमकी दे रहे हैं। ऐसे समय में सभी भारतीयों को एक होकर भारतीयों को एक होकर सेना का हौसला बढ़ाना चाहिए न कि ऐसे सवाल पूछने चाहिए जो अपने ही देश की सेना को शक के दायरे में खड़ा कर दें।   
 
संजय निरुपम, संजय झा और केजरीवाल ने मौके की नज़ाकत नहीं समझी और राजनीति शुरू कर दी। क्या इस तरह के सवाल खड़े करके वे भारतीय सेना को झूठा नहीं ठहरा रहे हैं? आखिर इस समय इन सवालों का क्या औचित्य? 
Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

Weather Updates: अगले 5 दिनों तक नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, Kerala में भारी बारिश का अलर्ट

Pune accident : बिना रजिस्ट्रेशन सड़कों पर दौड़ रही थी लक्जरी पोर्शे कार, नहीं किया था 1,758 रुपए के शुल्क का भुगतान

कंगना ने विक्रमादित्य को कहा बिगड़ैल शहजादा, मां पर भी किया तंज

छात्रा से दुष्कर्म और वीडियो सार्वजनिक करने के दोषी शिक्षक को 25 साल की जेल

क्या है भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई, जो कोर्ट की दहलीज तक आई?

अगला लेख