Hanuman Chalisa

केजरीवाल ने शीश महल के रखरखाव पर हर महीने खर्च किए 31 लाख रुपए

भाजपा ने कहा- 2015 से 2022 के बीच सालाना 3.69 करोड़ रुपए हुए खर्च

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 5 अप्रैल 2025 (21:08 IST)
BJP targets Arvind Kejriwal over Sheeshmahal: भाजपा ने सूचना के अधिकार (RTI) के तहत दायर एक आवेदन से प्राप्त जवाब का हवाला देते हुए शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा। आरटीआई में खुलासा हुआ है कि पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले के रखरखाव पर 2015-2022 के बीच सालाना 3.69 करोड़ रुपये का खर्च आया था।
 
एक साल में कितना खर्चा : भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आरटीआई के तहत प्राप्त जानकारी से पता चला कि केजरीवाल के पिछले बंगले के नियमित रखरखाव पर सालाना कुल 3 करोड़ 69 लाख 54 हजार 384 रुपए खर्च किए गए। भाजपा के आरोपों पर केजरीवाल या आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई। ALSO READ: अन्ना हजारे बोले, अरविन्द केजरीवाल अच्छा काम कर रहे थे, लेकिन...
 
सचदेवा ने आरटीआई से प्राप्त जवाब का हवाला देते हुए कहा कि 31 मार्च 2015 से 27 दिसंबर 2022 के बीच ‘फ्लैग स्टाफ रोड’ पर स्थित केजरीवाल के सरकारी बंगले की सामान्य मरम्मत, सीवर संबंधी समस्याओं, बिजली और संरचनात्मक कार्यों पर 29.56 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
 
भाजपा का केजरीवाल से सवाल : भाजपा नेता ने केजरीवाल से आगे आकर यह बताने को कहा कि उनके बंगले में आखिर ऐसी क्या कमी थी कि इसके रखरखाव पर हर महीने 31 लाख रुपए खर्च करने पड़ रहे थे। सचदेवा ने दावा किया कि आम आदमी की सरकार चलाने के वादे के साथ सत्ता में आए केजरीवाल की असलियत 52 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए ‘शीश महल’ में उनकी ‘शानदार जीवनशैली’ से उजागर हो चुकी है। ALSO READ: क्या होगा अरविंद केजरीवाल का राजनैतिक भविष्य? क्या कहते हैं उनकी कुंडली के सितारे?
 
भाजपा ने मांगा केजरीवाल से जवाब : उन्होंने कहा कि हम केजरीवाल की पांच सितारा जीवनशैली और भ्रष्टाचार के और सबूत पेश कर रहे हैं तथा हम उनसे तत्काल जवाब की मांग करते हैं। सचदेवा ने कहा कि महाराष्ट्र के एक व्यक्ति ने आरटीआई दायर कर केजरीवाल के पिछले आवास के रखरखाव के खर्च का ब्योरा मांगा था और कहा कि आंकड़े उनकी ‘शानदार जीवनशैली’ और सरकारी कार्यों में ‘भ्रष्टाचार’ का खुलासा करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि दिल्ली में जहां तीन से चार करोड़ रुपए खर्च करके 250 से 300 वर्ग गज का मकान बनाया जा सकता है, वहीं केजरीवाल के बंगले के रखरखाव पर सालाना 3.69 करोड़ रुपए का खर्च आना हैरान करने वाला है। भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल लंबे समय से सवालों का जवाब देने से बचते रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल से उम्मीद करती है कि वह सामने आकर स्पष्ट करें कि उनके बंगले में आखिर ऐसी क्या कमी थी कि इसके रखरखाव के लिए हर महीने 31 लाख रुपये की जरूरत थी। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

SIR में नाम रहेगा या कट जाएगा? जानिए MP के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी संजीव झा से

क्‍या फिर पलटेगा मौसम, चक्रवाती तूफान का खतरा, इन राज्‍यों में IMD का अलर्ट

Tejas crash : तेजस विमान क्रैश के बाद भी चलता रहा दुबई एयर शो, अमेरिकी पायलट दुखी होकर कही यह बात

सियासत में सिनेमा की तरह सुनहरी सफलता हासिल नहीं कर पाए धर्मेंद्र

कश्मीर में भयानक सर्दी, श्रीनगर में मौसम की सबसे ठंडी रात, माइनस 3.2 डिग्री रहा पारा

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अयोध्या राम मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, अभिजीत मुहूर्त में फहराएंगे ध्वज

सीएम सोरेन बोले, झारखंड का युवा हवाई जहाज में चढ़ेगा भी और उड़ाएगा भी

उत्तर भारत के आसमान में इथियोपिया के ज्वालामुखी की राख, क्या होगा दिल्ली समेत कई राज्यों में असर

एसआईआर को लेकर यूपी में छोटे कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई

अयोध्या बनी समृद्धि की नई पहचान, रामनगरी की अर्थव्यवस्था में आया भारी उछाल

अगला लेख