समय बड़ा बलवान है, आज आपकी सरकार है, कल हमारी हो सकती है, फिर LG भी हमारा होगा, लेकिन...

Webdunia
मंगलवार, 17 जनवरी 2023 (14:15 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और आम आदमी पार्टी सरकार के बीच जारी खींचतान के बीच मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि समय बड़ा बलवान होता है, दुनिया में कुछ भी स्थायी नहीं होता। कोई यह सोचे कि मेरी सरकार बन गई है तो हमेशा मेरी ही होगी। जो आज है हो सकता है, कल न रहे। आज आपका एलजी है, हो सकता है कल एलजी हमारे हों। 
 
दुनिया में कुछ भी स्थायी नहीं : दरअसल, उपराज्यपाल सक्सेना द्वारा फाइलों को अटकाने के मुद्दे पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने सदन में कहा कि दुनिया में कुछ भी परमानेंट नहीं होता। कोई यह सोचे कि मेरी सरकार बन गई है और अब यह हमेशा रहेगी। केन्द्र में उनकी सरकार है, उनका एलजी है। आज उनकी सरकार है। कल है, परसों है, लेकिन अगले दिन यानी कभी न कभी तो बदलेगी। 
 
केजरीवाल ने कहा कि भगवान ने चाहा तो हो सकता है आने वाले समय में केन्द्र में हमारी सरकार हो, हमारे एलजी हों और दिल्ली में हो सकता है हमारी, भाजपा की, कांग्रेस की या किसी अन्य दल की सरकार हो। तब हमारा एलजी ऐसा नहीं करेगा। हम जनतंत्र की इज्जत करते हैं, हम संविधान की इज्जत करते हैं। 
<

हमारे लिए जनतंत्र, संविधान और क़ानून सर्वोपरि हैं। LG साहब को भी क़ानून, दिल्ली की जनता और उनके द्वारा चुनी विधानसभा का सम्मान करना चाहिए। दिल्ली विधानसभा में मेरा सम्बोधन। LIVE https://t.co/FKBhz0Pite

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 17, 2023 >
मैं चाहता हूं दिल्ली के बच्चों को मिले अच्छी शिक्षा : उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के सभी बच्चों को अपने बच्चों- पीयूष और हर्षिता जैसा ही समझता हूं। मैं चाहता हूं सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। हमने इसके लिए दिल्ली में शानदार स्कूल बनाए हैं। स्कूलों के नतीजे भी अच्छे आ रहे हैं। लोग प्रायवेट स्कूलों से बच्चों को निकालकर सरकारी स्कूलों में भर्ती करा रहे हैं। अच्छे नतीजों के लिए टीचर्स और प्रिंसिपल्स का योगदान सबसे ज्यादा है। हम चाहते हैं कि दिल्ली के टीचर्स को अच्छी से अच्छी ट्रेनिंग मिले। इसके लिए हमने उन्हें अलग-अलग विश्वविद्यालयों के साथ ही विदेशों में भी ट्रेनिंग के लिए भेजा था। 
 
केजरीवाल ने कहा कि हम अभी दिल्ली के टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजना चाहते थे, लेकिन एलजी ने एक बार नहीं दो बार फाइल को अटकाया। अजीब जनतंत्र है हमारा। जब मुख्‍यमंत्री और शिक्षामंत्री ने कह दिया तो बात फाइनल होनी चाहिए, लेकिन फाइलें जब एलजी साहब के पास जाती हैं तो उन्हें अटका दिया जाता है। 
 
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

जमशेदपुर में PM मोदी बोले, कांग्रेस को विकास का क, ख, ग भी नहीं मालूम

यूपी में 14 सीटों पर सोमवार को वोटिंग, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

दिल्ली में AAP का प्रदर्शन, स्वाति मालीवाल को क्यों याद आए मनीष सिसोदिया?

JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किल बढ़ी, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे विमान के इंजन में आग, इमरजेंसी लैंडिंग