लेबनान में पेजर ब्लास्ट से केरल के युवक का कनेक्शन, BJP नेता ने बताया देश का बेटा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 22 सितम्बर 2024 (19:08 IST)
लेबनान में हुए हालिया पेजर धमाकों की जांच के दौरान नॉर्वे में रहने वाले केरल के मूल निवासी रिंसन जोस का नाम सामने आने संबंधी खबरों के बीच राज्य की पुलिस ने रविवार को उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि की पड़ताल करने की पुष्टि की जबकि भाजपा के एक नेता ने उसे ‘‘देश का बेटा’’ बताते हुए ‘सुरक्षा’ देने की मांग की।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और न ही जांच शुरू की गई है। हमारी विशेष शाखा के अधिकारियों ने पृष्ठभूमि की पड़ताल की है। इसमें कुछ भी नया नहीं है; ऐसी जांच तब की जाती है जब ऐसी खबरें सामने आती हैं।’’
 
पुलिस के एक और अधिकारी ने कहा कि खबरें सामने आने के बाद, मनंतवाड़ी के निकट एक इलाके में ‘ऐहतियाती गश्त’ शुरू की गई है, जहां उसका परिवार रहता है। उन्होंने कहा कि उसके परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग नहीं की है। एक दशक पहले नौकरी के लिए विदेश गया रिंसन अब नॉर्वे का नागरिक है। 
 
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता संदीप जी. वारियर ने रिंसन के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। भाजपा की राज्य समिति के सदस्य वारियर ने कहा, ‘‘वह हमारे देश का बेटा है। वह मलयाली है। हमें हर कीमत पर रिंसन और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए।’’
ALSO READ: क्या है पेजर? ब्‍लास्‍ट की कितनी थ्‍योरी, लेबनान में कैसे फटे 1000 पेजर, भारत में क्‍यों है दहशत?
रिंसन के एक रिश्तेदार थंकाचन ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में मीडिया से पता चला। थंकाचन ने कहा, ‘‘ वह यहीं वायनाड में पला-बढ़ा और यहां केरल के अलावा बाहर भी पढ़ाई की। एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह 10 साल पहले भारत से चला गया था। एक कंपनी में काम करने से पहले वह विदेश में पढ़ाई कर रहा था। जहां तक ​​हमें पता है, वह फिलहाल नॉर्वे में एक कंपनी में काम कर रहा है।"
 
रिंसन पिछले साल नवंबर में केरल आया था और जनवरी में वापस चला गया था। थंकाचन ने मीडिया से कहा, "हमें नहीं पता कि वह नॉर्वे में अपना खुद का व्यवसाय करता है या नहीं। उसकी पत्नी भी नॉर्वे में काम करती है।" उन्होंने कहा कि रिंसन ने खबरें आने से दो या तीन दिन पहले उन्हें फोन किया था। थंकाचन ने कहा, ‘‘ हमें 100 प्रतिशत यकीन है कि वह कोई गलत काम नहीं करेगा।’’ उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि वह परिवार को परेशान न करे।
 
पेजर धमाकों के सिलसिले में नॉर्वे के अधिकारियों द्वारा एक फर्जी कंपनी की जांच किए जाने से संबंधित खबरों के बारे में पूछे जाने पर थंकाचन ने जवाब दिया, "माफ कीजिए, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।" रिंसन के परिवार के एक पड़ोसी ने कहा, "रिंसन या उसके परिवार में कोई बुराई नहीं है। हमारी नजर में वे बेदाग हैं। इनपुट एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपी विकास यादव ने कोर्ट से लगाई जान बचाने की गुहार

क्‍या राहुल गांधी को गंभीरता से लेना चाहिए, नितिन गडकरी ने दिया यह जवाब...

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात का संदिग्ध गिरफ्तार, अब तक 25 गिरफ्त में

खरगे बोले, भाजपा चाहती है कि मणिपुर जलता रहे

कौन हैं कैलाश गहलोत, खुद को बताया था केजरीवाल का हनुमान, क्यों छोड़ा AAP का साथ?

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- ग्रैप-4 प्रतिबंधों में बिना अनुमति ढील न दी जाए

मणिपुर हिंसा का हल नहीं होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, सरकार कुछ सोच: RSS

pollution in Delhi: दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर प्लस श्रेणी में, grap 4 के प्रतिबंध लागू

मुंबई में बोले राहुल गांधी, आरक्षण पर लगी 50% की सीमा हटा देंगे

नोएडा में मुठभेड़ के बाद 3 बदमाश गिरफ्तार, हथियार और नकदी बरामद

अगला लेख