बृजभूषण के खिलाफ लड़ाई में पहलवानों के साथ खाप महापंचायत,गिरफ्तारी को लेकर बड़े आंदोलन की चेतावनी

विकास सिंह
गुरुवार, 1 जून 2023 (15:01 IST)
Brij Bhushan Sharan Singh VS Wrestlers:भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ मोर्चा खोले पहलवानों का मुद्दा अब सरकार के गले की हड्डी बन गया है। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग और पहलवानों को इंसाफ दिलाने को लेकर अब खाप पंचायत और संयुक्त किसान मोर्चा खुलकर मैदान में आ गए है। खाप चौधरियों ने एक सुर में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। 
 
पहलवानों को खाप महापंचायत का समर्थन-गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में हुई खाप महापंचायत में उत्तरप्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के खाप मुखिया और सदस्य शामिल हुए। महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 28 खाप मुखिया ने एक सुर में खुलकर पहलवानों का समर्थन करते हुए आर-पार की लडाई का एलान किया। विभिन्न खाप के चौधरियों ने महापंचायत को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरी पूरी तरह देश की बेटियों के साथ खड़े है। सरकार देश के लिए मेडल जीतने 
 
खाप महापंचायत में पश्चिम उत्तर प्रदेश की बालियान खाप,सहरावत खाप,राठी खाप,देशवाल खाप,बुढ़ियान खाप, बतीसा खाप, बेनीवाल खाप, निर्वाल खाप, कालखण्डे के साथ हरियाणा की धनखड़ खाप, झाड़सा खाप, सहरावत खाप,मलिक खाप औऱ राजस्थान की खाप शामिल हुई। 
 
इसक साथ पहलवानों के समर्थन में खुलकर संयुक्त किसान मोर्चा आ गया है। किसान नेता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के मुखिया नरेश टिकैत ने पहलवारों का समर्थन कर सरकार की मुश्किलें बढ़ दी है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले पहलवानों ने नरेश टिकैत को अपने मेडल सौंप कर इंसाफ मांगा था, जिसके बाद अब खाप महापंचायत ने सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई का एलान किया था।खाप महापंचायत में जाट सांसदों से अपील की गई कि वह देश की बेटियों के समर्थन में आगे आए। 
 
गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को 28 मई को पुलिस ने जबरन हटा दिया था। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी पहलवानों में जमकर झूमझटकी हुई थी। इसके बाद नाराज पहलवानों ने अपना मेडल हरिद्वार में गंगा नहीं बहाने का ऐलान किया था। इसके पहले किसान नेता नरेश टिकैत आगे थे और उन्होंने महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया था।
 
बृजभूषण शरण सिंह की सफाई-वहीं नाबलिग पहलवानों से यौन शोषण के मामले में फंसे बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार खुद को निर्दोष बताया है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पूरे मामले में जांच कर रही है और जांच पूरी होने तक इंतजार किया जाना चाहिए। अगर उनके खिलाफ लगाए गए आरोप साबित हुआ तो वह फांसी पर लटक जाएंगे। वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाने वाली पहलवान को बालिग बताने के बाद विरोध और तेज हो गया है। वहीं इस पूरे मामले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस मामले पर दिल्ली पुलिस की जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।  

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया