बृजभूषण के खिलाफ लड़ाई में पहलवानों के साथ खाप महापंचायत,गिरफ्तारी को लेकर बड़े आंदोलन की चेतावनी

विकास सिंह
गुरुवार, 1 जून 2023 (15:01 IST)
Brij Bhushan Sharan Singh VS Wrestlers:भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ मोर्चा खोले पहलवानों का मुद्दा अब सरकार के गले की हड्डी बन गया है। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग और पहलवानों को इंसाफ दिलाने को लेकर अब खाप पंचायत और संयुक्त किसान मोर्चा खुलकर मैदान में आ गए है। खाप चौधरियों ने एक सुर में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। 
 
पहलवानों को खाप महापंचायत का समर्थन-गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में हुई खाप महापंचायत में उत्तरप्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के खाप मुखिया और सदस्य शामिल हुए। महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 28 खाप मुखिया ने एक सुर में खुलकर पहलवानों का समर्थन करते हुए आर-पार की लडाई का एलान किया। विभिन्न खाप के चौधरियों ने महापंचायत को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरी पूरी तरह देश की बेटियों के साथ खड़े है। सरकार देश के लिए मेडल जीतने 
 
खाप महापंचायत में पश्चिम उत्तर प्रदेश की बालियान खाप,सहरावत खाप,राठी खाप,देशवाल खाप,बुढ़ियान खाप, बतीसा खाप, बेनीवाल खाप, निर्वाल खाप, कालखण्डे के साथ हरियाणा की धनखड़ खाप, झाड़सा खाप, सहरावत खाप,मलिक खाप औऱ राजस्थान की खाप शामिल हुई। 
 
इसक साथ पहलवानों के समर्थन में खुलकर संयुक्त किसान मोर्चा आ गया है। किसान नेता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के मुखिया नरेश टिकैत ने पहलवारों का समर्थन कर सरकार की मुश्किलें बढ़ दी है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले पहलवानों ने नरेश टिकैत को अपने मेडल सौंप कर इंसाफ मांगा था, जिसके बाद अब खाप महापंचायत ने सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई का एलान किया था।खाप महापंचायत में जाट सांसदों से अपील की गई कि वह देश की बेटियों के समर्थन में आगे आए। 
 
गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को 28 मई को पुलिस ने जबरन हटा दिया था। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी पहलवानों में जमकर झूमझटकी हुई थी। इसके बाद नाराज पहलवानों ने अपना मेडल हरिद्वार में गंगा नहीं बहाने का ऐलान किया था। इसके पहले किसान नेता नरेश टिकैत आगे थे और उन्होंने महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया था।
 
बृजभूषण शरण सिंह की सफाई-वहीं नाबलिग पहलवानों से यौन शोषण के मामले में फंसे बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार खुद को निर्दोष बताया है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पूरे मामले में जांच कर रही है और जांच पूरी होने तक इंतजार किया जाना चाहिए। अगर उनके खिलाफ लगाए गए आरोप साबित हुआ तो वह फांसी पर लटक जाएंगे। वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाने वाली पहलवान को बालिग बताने के बाद विरोध और तेज हो गया है। वहीं इस पूरे मामले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस मामले पर दिल्ली पुलिस की जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।  

सम्बंधित जानकारी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

LIVE: नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड के लिए की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 26वीं गिरफ्तारी, शूटर्स को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला अकोला से गिरफ्‍तार

अगला लेख