किरण ने दिया केजरीवाल पर‍ विवादित बयान

Webdunia
सोमवार, 26 जनवरी 2015 (16:20 IST)
नई दिल्ली। पूरा देश आज 66वां गणतंत्र दिवस मना रहा, लेकिन इसके साथ ही राजनीति भी शुरू हो गई है। दिल्ली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री की उम्मीदवार किरण बेदी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अरविंद केजरीवाल पर विवादित बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है, तो आम आदमी पार्टी ने भाजपा की दिल्ली चुनाव में सीएम उम्मीदवार किरण बेदी को लेकर सवाल उठाए हैं।

बेदी से केजरीवाल को नहीं बुलाए जाने संबंधी पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि अरविंद केजरीवाल भाजपा में आ जाते तो उन्हें भी बुलाया जाता। बाद में किरण ने अपने बयान को बदलते हुए कहा कि इन्वटेशन जबरदस्ती हासिल नहीं किया जाता। मैं पार्टी की मेंबर हूं इसलिए मुझे दिया गया। किरण ने कहा कि इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। आमंत्रण किसे देना है और किसे नहीं यह सरकार का मुद्दा है।

दूसरी ओर आप ने किरण बेदी को परेड के दौरान बैठने की जगह को लेकर सवाल उठाए। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता योगेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा की सीएम पद की उम्मीदवार किरण बेदी को परेड के वक्त सबसे पहले लेन में बैठने की जगह दी गई। यही नहीं कैमरों का फोकस भी किरण बेदी पर ही था। योगेंद्र ने इसे डर्टी पॉलिटिक्स बताया है।

वहीं किरण बेदी ने इसे लेकर आप पर पलटवार किया है। सीएनएन आईबीएन से बातचीत में किरण ने कहा कि केजरीवाल को अब तो बचपना छोड़ देना चाहिए। आमंत्रण मांगा नहीं जाता बल्कि दिया जाता है। पहले वह शिकायत कर रहे थे कि मुझे बुलाया क्यों गया, अब कह रहे हैं कि मुझे आगे क्यों बिठाया।

किरण ने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। कैमरा किस पर फोकस करे ये कैमरामैन की मर्जी है और मैं किस सीट पर बैठूं ये मेरी मर्जी है। दिल्ली की जनता को नासमझ लोगों से बचने की जरूरत है।


Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया