कांग्रेस को बड़ा झटका, TMC में शामिल होंगे कीर्ति आजाद

Webdunia
मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (10:04 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में आज कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ममता बनर्जी की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकती हैं। कीर्ति आजाद के TMC में शामिल होने की खबरों ने दिल्ली की सियासत को गरमा दिया है।
 
 
प्रारंभिक जीवन : कीर्ति आजाद का जन्‍म 2 जनवरी 1959 को बिहार के पुरनिया में हुआ था। आजाद ने दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से इतिहास में स्‍नातक किया है।
 
पारिवारिक पृष्‍ठभूमि : कीर्ति आजाद के पिता का नाम भगत झा आजाद है, जो बिहार के मुख्‍यमंत्री रह चुके हैं। आजाद के परिवार में पत्‍नी पूनम और दो बच्‍चे पुत्र सूर्या और पुत्री सौम्‍या हैं। 
 
करियर : वे क्रिकेट के अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं और खेल गतिविधियों को प्रोत्‍साहन देने वाली संस्‍थाओं से जुड़े हुए हैं। 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्‍य रहे हैं कीर्ति आजाद।
 
राजनीतिक पृष्‍ठभूमि : उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1993 में बीजेपी विधायक के रूप में दिल्ली की गोल मार्केट विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर की। 1993 से 1998 तक वे दिल्‍ली विधानसभा के सदस्‍य रहे। 1999 में वे लोकसभा चुनाव में निर्वाचित हुए। 
 
2009 में वे लोकसभा चुनावों में दोबारा विजयी रहे। 31 अगस्‍त 2009 को उन्‍हें मानव संसाधन विकास समिति का सदस्‍य मनोनीत किया गया। इसके बाद 9 जून 2013 से उन्‍हें गृह समिति का सदस्‍य भी बनाया गया।

बीजेपी नेता अरुण जेटली से विवाद के बाद वे 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे। 2019 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वे दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख