रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत, जानिए कौन से रास्ते रहेंगे बंद

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 14 मार्च 2024 (08:30 IST)
  • आज रामलीला मैदान में जुटेंगे किसान
  • महापंचायत में मात्र 5,000 लोगों के शामिल होने की अनुमति
  • आयोजन स्थल के पास ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जाने की अनुमति नहीं
farmers protest : संयुक्त किसान मोर्चा गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत करेगा। दिल्ली पुलिस ने किसानों के जमावड़े की अनुमति दे दी है। महापंचायत में मात्र 5,000 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। आयोजन स्थल के पास ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जाने की अनुमति नहीं है।
 
पुलिस के अनुसार, गुरुवार को रामलीला मैदान में किसानों के एकत्र होने के कारण दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में यातायात प्रभावित हो सकता है। गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने भी नोएडा-दिल्ली मार्गों पर यातायात की गति धीमी रहने की आशंका जताई है।
 
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें कहा गया है कि जवाहरलाल नेहरू मार्ग, बाराखंभा रोड, बहादुरशाह जफर मार्ग, टॉल्स्टॉय मार्ग, आसफ अली रोड, जय सिंह रोड, स्वामी विवेकानंद मार्ग, संसद मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग पर यातायात प्रभावित हो सकता है।
 
पुलिस के अनुसार, बाबा खड़ग सिंह मार्ग, मिंटो रोड, अशोक रोड, महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर, कनॉट सर्कस, भवभूति मार्ग, डीडीयू मार्ग और चमन लाल मार्ग पर भी ट्रॉफिक की गति धीमी रह सकती है।
 
एडवाइजरी में कहा गया है कि गुरुवार सुबह 6 बजे से दिल्ली गेट, मीर दर्द चौक, अजमेरी गेट चौक, गुरु नानक चौक, कमला मार्केट, पहाड़गंज चौक, झंडेवालान राउंड अबाउट, महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर से बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक, बाराखंभा रोड, जनपथ केजी मार्ग क्रॉसिंग और जीपीओ (गोल पोस्ट ऑफिस) के गोल चक्कर तक ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सकता है।
 
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन या हवाईअड्डे की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी कि वे पर्याप्त समय के साथ सावधानीपूर्वक अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

पाक अधिकृत कश्मीर में चौथे दिन भी हड़ताल जारी, स्थिति तनावपूर्ण

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल को सीएम पद से हटाने वाली याचिका

Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू कश्मीर में सबसे कम मतदान

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में, करेंगे 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 93.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण

अगला लेख