केपी ओली नया मीम मटैरि‍यल, लोग कह रहे, मैं नेपाल के दिल्‍ली से हूं आप कहां से हो?

Webdunia
शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (16:01 IST)
नेपाली प्रधानमंत्री केपी ओली के अयोध्या और राम के जन्‍म को लेकर हाल ही में दिए गए बयानों के बाद न सिर्फ भारत में बल्‍कि पूरी दुनि‍या में उनकी खि‍ल्‍ली उड़ रही है।

सोशल मीडि‍या पर तो नेपाल के पीएम ओली अच्‍छे खासे मीम मटैरियल बनकर रह गए हैं।

अब सोशल मीडि‍या जैसे ट्वीटर और फेसबुक पर लोग लिख रहे हैं… आई एम फ्राम दि‍ल्‍ली, नेपाल से हूं, आप कहां से हो। तो लोग कमेंट में कह रहे हैं मैं हैदराबाद इन नेपाल से हूं।

कुल मि‍लाकर सोशल मीडि‍या को केपी ओली के रूप में अच्‍छा मीम मटैरि‍यल मि‍ल गया है। लोग तरह-तरह के मीम्‍स बना रहे हैं।

इसी बीच खबर आई है कि भगवान राम के 'वंशज' होने का दावा करने वाले एक शख्‍स ने नेपाली पीएम को लीगल नोटि‍स भेजकर उनसे माफी मांगने के लिए कहा है।

केपी शर्मा ओली को यह नोटि‍स होशंगाबाद के अधिवक्ता अजीत रघुवंशी ने भेजा है। भारतीय दंड विधान की विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत यह नोटिस उनके दिल्ली के दूतावास और नेपाल में उनके सरकारी आवास के पते पर भेजा गया है। अधिवक्ता अजीत रघुवंशी पूर्व में भी सर्वोच्च न्यायालय में स्वयं और रघुवंशी समाज को राम जी के वंशज होने की बात करते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे पास इसके लिखित प्रमाण हैं। उनके पूर्वजों की अयोध्या नगरी में प्राचीन संपत्ति है, जो सरकारी दस्तावेजों में दर्ज है। अधिवक्ता अजीत रघुवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ओली से भगवान राम वाले बयान पर लिखित माफी मांगने की बात कही है। नोटिस मिलने के 15 दिन के अंदर इनका जवाब नहीं मिलने पर न्यायलय में कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, केपी ओली ने भगवान राम का जन्‍म नेपाल में होना बताया था, इसके साथ ही उन्‍होंने कहा था कि सीता का जिस राम से वि‍वाह हुआ था वे नेपाली हैं। इसके बाद भारत में इस बयान को लेकर जमकर आलोचना हो रही है। आलोचना से ज्‍यादा लोग केपी ओली का मजाक बना रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

एकनाथ शिंदे बोले, कामरा का कटाक्ष सुपारी लेकर किसी के खिलाफ बोलने जैसा

औरैया में भी मेरठ जैसा मामला, पत्नी ने सुपारी देकर करवाई पति की हत्या

LIVE: बजट से पहले CM रेखा गुप्ता ने लिया हनुमान जी का आशीर्वाद

भारत की पाकिस्तान को लताड़, खाली करना होगा PoK

महामंडलेश्वर यतिंद्रानंद गिरि बोले, मुगल जिस देश से आए थे उनकी कब्र को वहीं पटक देना चाहिए

अगला लेख