केपी ओली नया मीम मटैरि‍यल, लोग कह रहे, मैं नेपाल के दिल्‍ली से हूं आप कहां से हो?

Webdunia
शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (16:01 IST)
नेपाली प्रधानमंत्री केपी ओली के अयोध्या और राम के जन्‍म को लेकर हाल ही में दिए गए बयानों के बाद न सिर्फ भारत में बल्‍कि पूरी दुनि‍या में उनकी खि‍ल्‍ली उड़ रही है।

सोशल मीडि‍या पर तो नेपाल के पीएम ओली अच्‍छे खासे मीम मटैरियल बनकर रह गए हैं।

अब सोशल मीडि‍या जैसे ट्वीटर और फेसबुक पर लोग लिख रहे हैं… आई एम फ्राम दि‍ल्‍ली, नेपाल से हूं, आप कहां से हो। तो लोग कमेंट में कह रहे हैं मैं हैदराबाद इन नेपाल से हूं।

कुल मि‍लाकर सोशल मीडि‍या को केपी ओली के रूप में अच्‍छा मीम मटैरि‍यल मि‍ल गया है। लोग तरह-तरह के मीम्‍स बना रहे हैं।

इसी बीच खबर आई है कि भगवान राम के 'वंशज' होने का दावा करने वाले एक शख्‍स ने नेपाली पीएम को लीगल नोटि‍स भेजकर उनसे माफी मांगने के लिए कहा है।

केपी शर्मा ओली को यह नोटि‍स होशंगाबाद के अधिवक्ता अजीत रघुवंशी ने भेजा है। भारतीय दंड विधान की विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत यह नोटिस उनके दिल्ली के दूतावास और नेपाल में उनके सरकारी आवास के पते पर भेजा गया है। अधिवक्ता अजीत रघुवंशी पूर्व में भी सर्वोच्च न्यायालय में स्वयं और रघुवंशी समाज को राम जी के वंशज होने की बात करते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे पास इसके लिखित प्रमाण हैं। उनके पूर्वजों की अयोध्या नगरी में प्राचीन संपत्ति है, जो सरकारी दस्तावेजों में दर्ज है। अधिवक्ता अजीत रघुवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ओली से भगवान राम वाले बयान पर लिखित माफी मांगने की बात कही है। नोटिस मिलने के 15 दिन के अंदर इनका जवाब नहीं मिलने पर न्यायलय में कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, केपी ओली ने भगवान राम का जन्‍म नेपाल में होना बताया था, इसके साथ ही उन्‍होंने कहा था कि सीता का जिस राम से वि‍वाह हुआ था वे नेपाली हैं। इसके बाद भारत में इस बयान को लेकर जमकर आलोचना हो रही है। आलोचना से ज्‍यादा लोग केपी ओली का मजाक बना रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे, आज हो सकता है नए महाराष्‍ट्र CM के नाम का ऐलान

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

अगला लेख