कुमार विश्वास ने दी कथित अवैध संबंध पर सफाई

Webdunia
सोमवार, 4 मई 2015 (16:44 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की एक कार्यकर्ता की शिकायत पर दिल्ली महिला आयोग की ओर से कुमार विश्वास को भेजे गए समन से जुड़े विवाद पर पार्टी सोमवार को जहां पार्टी खुलकर अपने वरिष्ठ नेता के समर्थन में उतर आई है वहीं कुमार विश्वास ने इस मामले में मीडिया के सामने आकर अपनी सफाई दी है। इधर ‘आप’ ने मीडिया पर यह आरोप भी लगाया कि वह पार्टी की छवि खराब करने के लिए पूरे मामले को ‘तोड़-मरोड़’ रही है।

कथित अवैध संबंध पर कुमार विश्वास को मिला नोटिस

विश्वास ने मीडिया से कहा- उसने (आरोप लगाने वाली महिला) मुझे चिट‌्ठी लिखकर कहा कि भैया, मैंने शिकायत दर्ज करा दी है। अब मुझे क्या करना चाहिए। हमने उसे कहा कि वह पार्टी के लीगल सेल से संपर्क करे। विश्वास ने बताया कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर महिला को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं और पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही। विश्‍वास ने आरोप लगाया कि यह उनके चरित्र हनन की कोशिश है।

विश्वास ने महिला के आरोपों को ‘बेबुनियाद’ करार दिया और मामले की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस पर डालते हुए कहा कि उसने महिला की उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जिसमें भाजपा के एक प्रवक्ता सहित चार लोगों पर उसकी छवि खराब करने का आरोप लगाया गया था ।

महिला ने आयोग का रुख करते हुए दावा किया है कि उसके और विश्वास के बीच अवैध संबंध होने की ‘गलत अफवाहों’ के कारण उसकी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है और ‘आप’ नेता को सामने आकर सफाई देनी चाहिए।

‘आप’ नेता संजय सिंह ने कहा यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘एक महिला से जुड़ी खबर आज सुबह से ही चल रही है...असल में उसने 31 मार्च को दिल्ली पुलिस से एक शिकायत की थी जिसमें उसने चार लोगों पर आरोप लगाया था कि वे सोशल मीडिया पर उसकी छवि धूमिल कर रहे हैं। जब कुछ नहीं हुआ तो उसने महिला आयोग में शिकायत की।’

सिंह ने कहा कि किसी भी शिकायत में उसने अवैध संबंध की बात नहीं की है, इसके बावजूद इसे ऐसे पेश किया जा रहा है जैसे अवैध संबंध का पता लगा है। महिला ने अपनी छवि खराब किए जाने को लेकर शिकायत की है। उसने भाजपा के एक प्रवक्ता पर अपनी तस्वीर ट्वीट करने का आरोप भी लगाया है।

आप नेता संजय सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘आरोप पूरी तरह झूठे हैं। आप को निशाना बनाया जा रहा है। इन आरोपों का कोई आधार नहीं है। कृपया हमारे परिवारों को बख्श दीजिए।’ विश्वास इससे पहले भी महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियां करके विवादों में रहे हैं, उन्होंने इस मामले को लेकर मीडिया पर आरोप लगाया कि वह भाजपा के हाथों में खेल रहा है और ‘जबरन वसूली’ करने वाला बन गया है।

आप नेता ने कहा, ‘हम झूठ से बदनाम करने के इस तरह के प्रयासों से डरने वाले नहीं है। हम राजनीतिक भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी अंतिम सांस तक संघर्ष करते रहेंगे।’ विश्वास ने कहा कि वह महिला आम आदमी पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता है। उसने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग, जिनमें भाजपा के एक प्रवक्ता भी शामिल हैं, उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठ फैला रहे हैं कि उसके नाजायज ताल्लुकात हैं।

विश्वास ने कहा, ‘उसने 15 दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की। उसने मुझे एक मेल भेजकर पूछा कि कुमार भैया अब मैं क्या करूं? इसके बाद आम आदमी पार्टी के लीगल सैल ने उससे कहा कि वह इस सिलसिले में एफआईआर दर्ज कराए।’ कांग्रेस और भाजपा ने इस आरोपों को गंभीर बताया है और केजरीवाल से मामला स्पष्ट करने को कहा है।

भाजपा के विजेन्द्र गुप्ता ने कहा, ‘अगर वह स्पष्ट नहीं कर रहे हैं तो इसका मतलब कुछ गड़बड़ है..हम उस महिला के साथ हैं और उसका समर्थन करेंगे।’ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि यह गंभीर शिकायत है और इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?