लालजी टंडन का पार्षद से लेकर राज्यपाल तक का सफरनामा

अवनीश कुमार
मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (10:41 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया। निधन की जानकारी होते ही पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई। वे इतने मिलनसार थे कि प्रदेश की समस्त पार्टियों में उनके निधन की खबर के बाद शोक की लहर देखने को मिली। वे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी के बेहद करीबी थे और हर समुदाय के लोकप्रिय नेता थे। यही वजह थी कि उन्होंने राजनीतिक शुरुआत पार्षद से शुरू करते हुए राज्यपाल तक का सफर तय किया था।
ALSO READ: समर्थकों में 'बाबूजी' के नाम से लोकप्रिय थे लालजी टंडन
सफरनामा : मूल रूप से उत्तरप्रदेश के लखनऊ के निवासी लालजी टंडन ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत बेहद ही संघर्ष से शुरू की थी और उन्होंने राजनीति की सीढ़ियां भी एक-एक कर चढ़ी थीं। लखनऊ की जनता के बीच लोकप्रियता के चलते वे 1962 में लखनऊ नगर निगम के पार्षद चुने गए थे और नगर निगम में ही वे भारतीय जनसंघ सभासद दल के नेता रहे थे।
ALSO READ: यादें :एक अलग तरह के राजनेता थे लालजी टंडन,मायावती से था भाई-बहन का रिश्ता
इस दौरान भी उन्होंने क्षेत्र की समस्या को कभी भी वोट बैंक के आधार पर नहीं देखा और उन्होंने क्षेत्र की समस्या को दूर करने के लिए सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिला काम किया। इस दौरान वे भारतीय जनसंघ की लखनऊ इकाई के अध्यक्ष भी रहे थे और फिर आपातकाल के दौरान 19 महीने तक जेल में भी रहे।
 
धीरे-धीरे जनता के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई और वे वरिष्ठ नेताओं में शुमार हो गए जिसके चलते 1978 में वे उत्तरप्रदेश की विधान परिषद के लिए चुने गए और फिर लगातार वे इस सदन के लिए निर्वाचित होते रहे। इस दौरान 1978-84 तक वे विधान परिषद में नेता सदन भी रहे।
ALSO READ: यादें : राज्यपाल लालजी टंडन का निधन,अटलजी की चरण पादुका लेकर लड़ा था लखनऊ से सांसद का चुनाव
जब-जब भी उत्तरप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो कई अहम जिम्मेदारी भी बीजेपी सरकार ने उनके कंधों पर डाली। इसी के साथ 1996 से लेकर 2009 तक वे लगातार 3 बार विधायक चुने गए और 2003 से 2007 तक विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के रूप में उन्होंने काम किया। इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीतिक संन्यास ले लिया तो उनकी विरासत संभालने के लिए पार्टी ने जिम्मेदारी देते हुए 2009 में उन्हें लखनऊ से लोकसभा का चुनाव स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की सीट से टिकट दी और वे 15वीं लोकसभा के सदस्य ही चुने गए।
 
इस दौरान प्रदेश की जनता के उनकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई और पार्टी में उनका कद भी बड़ा होता चला गया जिसके चलते उन्हें 21 अगस्त 2018 को बिहार का राज्यपाल बनाया गया और फिर 20 जुलाई 2019 को मध्यप्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया। 12 अप्रैल 1935 को जन्मे लालजी टंडन ने लखनऊ के चौक की गलियों से पार्षद, एमएलसी, विधायक, मंत्री और राज्यपाल तक का सफर तय किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख