लालकृष्ण आडवाणी को पद्मविभूषण!

Webdunia
मंगलवार, 6 जनवरी 2015 (09:33 IST)
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न की घोषणा के बाद सरकार वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को दूसरा सबसे बड़ा सम्मान पद्म विभूषण देने की तैयारी कर रही है। इतना ही नहीं बाबा रामदेव को भी पद्म पुरस्कार दिया जा सकता है।
इकनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसार आडवाणी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार पद्म पुरस्कारों की सूची में योग गुरु बाबा रामदेव, प्रोफेसर डेविड फ्रॉली (जो खुद को पंडित वामदेव शास्त्री बताते हैं) भी शामिल हैं।
 
इस बीच खेल मंत्रालय ने सोमवार को स्पेशल केस के तहत आधिकारिक तौर पर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को पद्म भूषण के लिए नॉमिनेट किया। हालांकि, इस बाबत सिफारिश के लिए आखिरी तारीख 15 सितंबर होती है, जो कब की गुजर गई।
 
गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि नेहवाल को पद्म भूषण देने पर सरकार सिर्फ खेल मंत्रालय की सिफारिशों पर निर्भर नहीं थी। नॉमिनेशन पहले ही किसी क्षेत्र से जुड़े किसी शख्स की तरफ से आया होगा। नौकरशाहों की एक सिलेक्ट कमिटी भी है, जिसने अवॉर्ड्स कमिटी को अपनी सिफारिशें भेजी हैं। इनमें ऐसे लोगों का नाम हो सकता है, जिनकी सिफारिश किसी अन्य शख्स ने नहीं की हो। लिहाजा, नेहवाल का नाम पहले से पद्म पुरस्कारों की लिस्ट में हो सकता है।
 
बहरहाल, अवॉर्ड्स कमिटी को खुद ही नेहवाल के लिए नियमों को ताक पर रखना होगा, क्योंकि उन्हें 2010 में पद्म पुरस्कार मिल चुका है और नियमों के मुताबिक, अगला उच्च पद्म पुरस्कार लेने के लिए उन्होंने पांच साल की समयसीमा नहीं पूरी की है। 

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा