लालू यादव से ED ने की 10 घंटे तक पूछताछ, जमीन के बदले नौकरी घोटाले में 50 से ज्यादा सवालों का मांगा जवाब

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 30 जनवरी 2024 (00:32 IST)
Land For Job Case :  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित 'जमीन के बदले नौकरी' घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के  सिलसिले में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि राजद प्रमुख के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद रहीं। वे सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजकर 5 मिनट पर ईडी कार्यालय पहुंचे थे और 9 घंटे अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद वहां से रात 8 बजकर 50 मिनट  पर अपने आवास के लिए रवाना हुए।
 
उन्होंने बताया कि मामले के जांच अधिकारी ने मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत प्रसाद का बयान  दर्ज किया। सूत्रों ने बताया कि कथित घोटाले के संबंध में राजद नेता से पूछताछ करने के लिए दिल्ली से ईडी  अधिकारियों की एक टीम रविवार को पटना पहुंची थी।
ALSO READ: ED का आरोप, राबड़ी देवी की गौशाला के पूर्व कर्मचारी ने रेलवे में नौकरी के इच्छुक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर संपत्ति ली
जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'महागठबंधन' से अलग होने के 1 दिन  बाद लालू प्रसाद केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश हुए। इस गठबंधन में राजद सबसे बड़ा घटक दल है। ईडी कार्यालय में लालू  को प्रवेश कराने के बाद भारती ने कहा कि जब भी कोई केंद्रीय जांच एजेंसी हमारे परिवार के किसी सदस्य को पूछताछ  के लिए बुलाती है तो हम वहां जाते हैं और उनके साथ सहयोग करते हैं और उनके सभी सवालों का जवाब देते हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी (लालू) स्वास्थ्य स्थिति के कारण उनके लिए अकेले जाना मुश्किल है, यही कारण है कि जब भी  वह कहीं जाते हैं तो किसी को उनके साथ जाना पड़ता है। उनसे पूछताछ अभी भी जारी है। शाम को भारती ने  मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि  यह बिल्कुल स्पष्ट है कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ  रहे हैं, केंद्र ईडी और सीबीआई के माध्यम से विपक्षी नेताओं को निशाना बना रहा है।
ALSO READ: 12 घंटे हेमंत सोरेन के घर डेरा डाले रही ED की टीम, BMW गाड़ी और ड्राइवर भी ले गई साथ
इससे पहले दिन के समय सिंगापुर में रह रहीं लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने दावा कि उनकी बहन भारती के  बार-बार अनुरोध के बाद भी ईडी अधिकारियों ने राजद प्रमुख के किसी भी सहायक को केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में  प्रवेश करने और उनके साथ जाने की अनुमति नहीं दी।
 
आचार्य ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि सब को पता है पापा की हालात... बिना सहारे चल नहीं  सकते फिर भी ईडी के अधिकारियों ने किसी भी सहायक को अपने कार्यालय में प्रवेश करने और उनके साथ जाने की  अनुमति नहीं दी... अनुरोध करने के बाद भी बहन मीसा या उनके सहायक को नहीं जाने दिया... कृपया आप लोग मेरी  मदद करें।
 
उन्होंने कहा कि यह ईडी अधिकारियों द्वारा अमानवीय व्यवहार है... आपको (ईडी अधिकारियों) और आपके आका (ईडी के  शीर्ष अधिकारियों) को शर्म आनी चाहिए। आचार्य ने पोस्ट में कहा कि मेरे पापा को खरोच भी आई तो मुझसे बुरा कोई  नहीं होगा। अगर मेरे पापा को आज कुछ भी हुआ तो इसके जिम्मेदार गिरगिट (नीतीश कुमार पर निशाना) के साथ साथ  सीबीआई और ईडी होंगे। शेर (लालू) अकेला है, कमजोर नहीं। इनपुट भाषा Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

क्या पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार?

Maharashtra : अवैध संबंध के चलते व्यक्ति की हत्या, फंदे से लटकी मिली आरोपी महिला

हाईकोर्ट ने दी गर्भपात की अनुमति, महिला ने की थी यह अपील, जानिए क्‍या है मामला...

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

शादी का झांसा देकर नाबालिग से 3 माह तक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

अगला लेख