लालू ने भी ईवीएम पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया

Webdunia
शनिवार, 11 मार्च 2017 (21:54 IST)
पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बसपा प्रमुख मायावती के उत्तरप्रदेश चुनाव में ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप का समर्थन करते हुए निर्वाचन आयोग से इसकी जांच की मांग की है। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आने पर लालू ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू ने मायावती द्वारा लगाए गए आरोप का समर्थन करते हुए कहा कि इसकी निर्वाचन आयोग को निश्चित तौर पर जांच करनी चाहिए।
लालू ने कहा कि ईवीएम प्रोजेक्ट का गढ गुजरात है, इसलिए उसके साथ छेड़छाड़ किए जाने की आशंका को दरकिनार नहीं किया जा सकता।
 
उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी हम लोगों ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी और प्रदर्शन किया था और आयोग असली मतदान के पूर्व पहले पूर्वाभ्यास कराने का आश्वासन दिया था तथा सभी दलों के प्रतिनिधि भाग लेते थे जिसके जरिए यह सुनिश्चित हो पाता था कि मतदान संबंधित दल के प्रतिनिधि द्वारा उसी दल को मिल पा रहा है या नहीं।
 
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार किए लालू ने कहा कि जिन ईवीएम के वोट गिने गए उन्हें आयोग को सुरक्षित रखकर उसकी जांच करानी चाहिए, क्या उसमें कोई तकनीकी खराबी थी या नहीं।
 
लालू ने उत्तरप्रदेश चुनाव परिणाम को चुनाव पूर्व जनता के रुझान के विपरीत बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन जनता के बीच अपनी बात रख पाने तथा उनके प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाने में विफल रहे तथा भाजपा झूठे वादों के जरिए उन्हें लुभाने में सफल रही। (भाषा) 
Show comments

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अनचाही कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले

मांएं क्‍यों कर रहीं हत्‍याएं, अब नागपुर में मां ने की 3 साल की बेटी की हत्‍या, शव सड़क पर लेकर घूमती रही

Pune Porsche Accident: दो इंजीनियरों को कुचलने वाले रईसजादे के दादा का क्‍या है छोटा राजन कनेक्‍शन?

हेलीकॉप्टर में तेजस्वी यादव की केक पार्टी, 200 जनसभाएं करने पर मुकेश सहनी ने दिया सरप्राइज

नंदीग्राम में महिला भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, 7 कार्यकर्ता घायल

ग़ाज़ा: रफ़ाह में राहत कार्य बुरी तरह प्रभावित, खुले स्थानों पर सो रहे बच्‍चे

गोवा हवाई अड्डे पर गिरी आकाशीय बिजली, 6 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित

अगला लेख