लालू यादव की तबीयत नाजुक, एम्स में कराया गया भर्ती

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 (00:17 IST)
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को बुधवार को इलाज के लिए यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 76 वर्षीय नेता को एम्स के हृदय रोग विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. राकेश यादव के नेतृत्व वाले ‘कार्डियो-न्यूरो सेंटर’ की ‘कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट’ में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है।
 
कुछ समय के लिए पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उन्हें रात करीब नौ बजकर 35 मिनट पर इलाज के लिए यहां स्थित एम्स लाया गया। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उनके बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद की पीठ और हाथ पर घाव हो गए हैं, जिनका उन्हें दिल्ली में ऑपरेशन के जरिए उपचार होने की उम्मीद है।
 
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा, ‘‘लालू जी दोपहर दिल्ली जाने के लिए हवाई अड्डा पहुंचे। मेरी मां राबड़ी देवी उनके साथ थीं। अचानक रक्तचाप में गिरावट देखी गई, जिसके बाद हम उन्हें पारस अस्पताल ले गए।’’
 
पटना में प्रसाद का इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व करने वाले प्रकाश सिन्हा ने कहा, ‘‘उन्हें आपातकालीन वार्ड में रखा गया, जहां अंतःशिरा चिकित्सा के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ। वह जानना चाहते थे कि क्या उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया जा सकता है। हमने उन्हें जाने के लिए कहा।’’ बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘मेरे पिता साहसी व्यक्ति हैं। उन्होंने सामान्य विमान से यात्रा करना चुना।’’
 
हालांकि, युवा नेता तेजस्वी यादव ने माना कि परिवार उनके बारे में चिंतित है, जो कई वर्षों से मधुमेह से पीड़ित हैं और उनका हृदय का ऑपरेशन तथा किडनी प्रतिरोपण भी हो चुका है। प्रसाद को चारा घोटाला मामलों में दोषी ठहराया गया था और स्वास्थ्य कारणों से वह कई वर्षों से जमानत पर बाहर हैं।  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1 साल के बच्चे ने सांप को चबाकर मार डाला, खुद हुआ बेहोश, जानिए क्‍या है मामला

अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर यह क्या कह दिया, मच गया बवाल?

नासमझ हैं भाजपा सांसद कंगना, उन्हें खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए

गुजरात में रफ्तार का कहर, हिट एंड रन मामले में 2 की मौत

लोकसभा में खत्म गतिरोध, अगले सप्ताह ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

सभी देखें

नवीनतम

लोनावाला में चलती कार में किया गैंगरेप, फिर सड़क फेंक हुए फरार

भारत-ब्रिटेन के बीच हुआ व्‍यापार समझौता, डेयरी से लेकर चावल तक क्या-क्या होगा सस्ता

पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर होगा सियासी घमासान, संसद में तीखी बहस की तैयारी

LIVE: हरिद्वार पहुंचे पुष्‍कर धामी, घायलों से की मुलाकात

गूगल मैप्स ने गलत दिशा में मोड़ा, खाई में गिरी कार

अगला लेख