कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 24 मई 2025 (21:26 IST)
Lalu Yadav son Tej Prataps love story: तरह-तरह के कौतुक कर सुर्खियां बटोरने वाले बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के ऐलान ने एक बार फिर सबको चौंका दिया। तेज ने कहा है कि वे पिछले 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशन में हैं। उन्होंने अपने रिश्ते का खुलासा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है। उन्होंने अनुष्का के साथ अपना फोटो भी शेयर किया। हालांकि कुछ समय बाद तेज प्रताप ने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया। 
 
क्या लिखा तेज प्रताप ने : लालू पुत्र तेज प्रताप ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं। हम लोग पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं। मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं। इसलिए इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे। 
ऐश्वर्या से हुआ था विवाह : तेज प्रताप यादव द्वारा अपनी प्रेम कहानी का खुलासा करना काफी चौंकाने वाला है। दरअसल, 2018 में तेज प्रताप की शादी ऐश्वर्या राय से हुई थी। उनके पिता चंद्रिका राय कभी लालू यादव के करीबी हुआ करते थे। शादी के कुछ समय बाद ही तेज प्रताप और ऐश्वर्या के रिश्ते में खटास आ गई। ऐश्वर्या ने लालू यादव के परिवार पर प्रताड़ना के भी आरोप लगाए थे। 
 
कौन हैं अनुष्का : तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव बिहार की ही रहने वाली हैं। एक जानकारी के मुताबिक अनुष्का का भाई पहले राष्ट्रीय जनता दल में ही था। वह राजद की युवा इकाई में काम करता था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान अनुष्का और तेज प्रताप एक दूसरे के करीब आए थे। बाद में अनुष्का के भाई को राजद से निकाल दिया गया था। वर्तमान में वे चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (आर) में हैं।  
 
विरोध दल भी सक्रिय हुए : इस बीच, तेज प्रताप की प्रेम कहानी के बाहर आते ही विरोधी राजनीतिक पार्टियां उन पर हमलावर हो गई हैं। भाजपा प्रवक्ता अनामिका पासवान और जदयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने ऐश्वर्या से जुड़े सवाल उठाते हुए कहा कि ऐश्वर्या की जिंदगी क्यों बर्बाद की गई? हालाकि कांग्रेस ने इसे तेज प्रताप का निजी मामला बताते हुए इससे पल्ला झाड़ लिया। तेज प्रताप ने अपनी पोस्ट तो डिलीट कर दी, लेकिन उसके स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। 
Edite By: Vrijendra Singh Jhala 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ

Rajasthan : भाजपा विधायक कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता निरस्त

सभी देखें

नवीनतम

Coronavirus : कर्नाटक में बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामले, स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से की यह अपील

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

CM भगवंत मान ने नीति आयोग की बैठक में उठाया पंजाब-हरियाणा जल विवाद का मुद्दा

नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए मुख्‍यमंत्री धामी

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

अगला लेख