विपक्ष ने लोस में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का किया विरोध

Webdunia
सोमवार, 20 अप्रैल 2015 (16:53 IST)
नई दिल्ली। विवादास्पद भूमि अधिग्रहण विधेयक के मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाते हुए बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन सोमवार को लोकसभा में एकजुट विपक्ष ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश फिर से प्रख्यापित किए जाने का जबर्दस्त विरोध किया।

सदन में सोमवार को जब संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव प्रताव रूडी ने प्रख्यापित भूमि अध्यादेश की प्रति सदन के पटल पर रखी तब कांग्रेस, वाममोर्चा, तृणमूल कांग्रेस, सपा, राजद और अन्य दलों के आक्रोशित सदस्य इसके विरोध में अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारे लगाने लगे। इस अध्यादेश को राष्ट्रपति द्वारा तीन अप्रैल को प्रख्यापित किया गया है।

विपक्षी सदस्य ‘विधेयक वापस लो’ के नारे लगा रहे थे और अध्यादेश को पुन: जारी किए जाने को लोकतंत्र की हत्या करार दे रहे थे। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा सपा नेता मुलायम सिंह यादव जैसे प्रमुख नेता सदन में मौजूद थे, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया, केसी वेणुगोपाल, राजेश रंजन, धर्मेन्द्र यादव, गौरव गोगोई आदि आध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारे लगा रहे थे।

अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों को शांत कराने का प्रयास करते हुए कहा कि अभी विधेयक पेश नहीं हुआ है तब इस तरह के विरोध का क्या मतलब है? जब विधेयक पेश होगा तो वे अपनी बात रख सकते हैं। इस दौरान अध्यक्ष ने महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल और सानिया मिर्जा की क्रमश: बैडमिंटन और टेनिस के क्षेत्र में शानदान उपलब्धियों पर इन्हें सदन की ओर से बधाई दी।

हंगामे के दौरान ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ‘यमन गणराज्य में हाल में हुए घटनाक्रमों और वहां से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए किए गए प्रयासों’ के बारे में बयान दिया।

विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहने पर लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। (भाषा)
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस