बंगाल के तट से टकराया Cyclone Remal, NDRF की 14 टीमों ने संभाला मोर्चा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 26 मई 2024 (21:56 IST)
Cyclone Remal Update : पश्चिम बंगाल में चक्रवात रेमल (Cyclone Remal) का लैंडफॉल शुरू हो चुका है। एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है। इससे पहले तूफान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाईलेवल मीटिंग की है। इससे पहले रविवार को कोलकाता और दक्षिण बंगाल के अन्य हिस्सों में हवाई, रेल और सड़क परिवहन में व्यवधान पैदा हुआ है और सोमवार को भी ऐसे ही हालात रहने की आशंका है। एनडीआरएफ की 14 टीमों को तैनात किया गया है। 
ALSO READ: Cyclone Remal को लेकर ओडिसा में 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
कोलकाता एयरपोर्ट हुआ बंद : कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने ऐहतियात के तौर पर रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ान संचालन निलंबित कर दिया है। इसके अतिरिक्त पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने कहा कि उड़ानों पर रोक के दौरान कुल 394 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें संचालित नहीं होंगी। उड़ानों के संचालन पर रोक लगने के बाद कोलकाता हवाई अड्डा वीरान नजर आया।
  
आमतौर पर हलचल भरे रहने वाले हवाई अड्डे पर यह नजारा अभूतपूर्व है और फिलहाल यहां सुरक्षा कर्मी, भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) के कर्मचारी और चंद एयरलाइन कर्मचारी ही मौजूद दिखे। अधिकारी ने बताया कि यह एहतियाती कदम नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाईअड्डे के हितधारकों के साथ बैठक के बाद उठाया गया है।
ALSO READ: Cyclone Remal को लेकर एक्शन मोड में PM मोदी, कोलकाता में भारी बारिश
एनएससीबीआई हवाई अड्डे के निदेशक सी. पट्टाभि ने शनिवार को एक बयान में कहा, "कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र पर चक्रवात रेमल के प्रभाव को देखते हुए, हितधारकों के साथ एक बैठक की गई, और कोलकाता में तेज हवाओं व भारी से बहुत भारी बारिश होने के अनुमान के मद्देनजर 26 मई की दोपहर से 27 मई को सुबह नौ बजे तक उड़ान संचालन को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है।” 
 
कई ट्रेनें रद्द : अधिकारियों ने कहा कि पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने एहतियात के तौर पर दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूर्ब मेदिनीपुर जिलों से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें रद्द कर दी हैं। एक अधिकारी ने कहा कि पूर्वी रेलवे ने सियालदह दक्षिण खंड और सियालदह मंडल के बारासात-हसनाबाद खंड में रविवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दीं और कई ईएमयू लोकल ट्रेनें रद्द कर दीं। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मेरे बुरे वक्त में आपने मुझे बेपनाह प्यार दिया, राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों को लिखी इमोशनल चिट्ठी

बिहार के नवादा में CBI टीम पर हमला, UGC-NET पेपर धांधली की जांच के लिए पहुंची थी

जमानत पर रोक के खिलाफ अरविंद केजरीवाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया है स्टे

Indore : 2 ट्रेनों में टुकड़े-टुकड़े मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा

Ayodhya : क्या हल्की बारिश में ढह गई अयोध्या रेलवे स्टेशन की दीवार? आखिर क्या है सच

सभी देखें

नवीनतम

गेहूं की जमाखोरी रोकने के लिए सरकार ने लगाई स्टॉक सीमा, हर शुक्रवार को करना होगा खुलासा

राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ अपनी सरकार बचाने में व्यस्त

चमलियाल मेले में 7वीं बार शिरकत नहीं करेंगे पाकिस्तानी रेंजर, फिर रहेगी रौनक फीकी

क्‍या बिहार, झारखंड, यूपी, गुजरात और महाराष्ट्र तक फैला है NEET Paper Leak का जाल, चौंका रहे हैं खुलासे

तृतीय विश्व युद्ध हुआ तो आपके पास होना चाहिए ये 10 चीजें और रखना होंगी 5 सावधानियां

अगला लेख
More