जम्मू कश्मीर में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, आतंकियों के 8 मददगार गिरफ्तार

Webdunia
शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 (20:31 IST)
Terror module busted : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा (LET) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर सुरक्षाबलों ने अपने पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी में शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार किया। आतंकियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
 
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आमोद नागपुरे ने बारामूला में बताया कि बारामूला के उरी में एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है और लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादियों के आठ मददगारों को गिरफ्तार किया गया है। नागपुरे ने कहा कि हथियार और गोला-बारूद बरामद कर लिया गया है और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
 
एसएसपी ने बताया कि आठ अगस्त को उत्तरी कश्मीर जिले के उरी इलाके के चुरुंडा में गश्त के दौरान सुरक्षाबलों ने इलाके में घूमते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। अधिकारी ने बताया कि उसने गश्ती दल को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।
 
उन्होंने बताया कि उसकी तलाशी के दौरान दो ग्रेनेड बरामद किए गए और उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान चुरुंडा उरी निवासी शौकत अली अवान के रूप में की गई। नागपुरे ने कहा कि पूछताछ के दौरान, अवान ने अपने साथियों- अहमद दीन और मोहम्मद सादिक खटाना के नामों का खुलासा किया जो चुरुंडा के निवासी हैं।
 
उन्होंने बताया कि इसी तरह 11 अगस्त को पोवारियन थजल उरी में जांच के दौरान सुरक्षाबलों ने एक वाहन को रुकने का इशारा किया। उन्होंने कहा कि जैसे ही वाहन रुका, उसके चालक और उसमें सवार चार अन्य लोगों ने सुरक्षाबलों को बताया कि वे कुछ चिकित्सा आपात स्थितियों के कारण अस्पताल जा रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को हालांकि उन पर संदेह हुआ और उन्होंने वाहन की तलाशी शुरू कर दी। नागपुरे ने कहा कि तलाशी के दौरान चार हथगोले, दो पिस्तौल, पिस्तौल की दो मैगजीन, 10 गोलियां और 50,000 रुपए की नकदी बरामद की गईं।
 
उन्होंने कहा कि सभी पांचों लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी पहचान तारजू सोपोर के अख्तर भट, चुरुंडा उरी के मोहम्मद असलम खटाना, जबला उरी के मुनीर अहमद, क्रैंकशिवन के मुदासिर यूसुफ गोकनो और हरदुशिवा के बिलाल अहमद डार के रूप में की गई है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत आएंगे चीन के विदेश मंत्री वांग यी, NSA डोभाल से भी मिलेंगे, क्या हो सकता है बातचीत का मुद्दा

'मृत' लोगों के साथ राहुल गांधी की चायपार्टी, चुनाव आयोग को कहा धन्यवाद

तमिलनाडु की PHD छात्रा ने राज्यपाल के हाथों डिग्री लेने से किया इनकार, जा‍निए किस बात से है नाराज...

क्या होता है कर्तव्य निभाना, महिला पुलिस अधिकारी ने बताया, इंटरनेट वायरल, क्यों लोग कर रहे हैं तारीफ

Preview : क्या Game Changer साबित होंगे iPhone 17 Pro के मॉडल्स, क्यों कहा जा रहा है Apples most powerful phones

सभी देखें

नवीनतम

सिंधु जल संधि को लेकर पाकिस्तान ने भारत को फिर दी गीदड़भभकी

विदेश मंत्री जयशंकर जाएंगे रूस की यात्रा पर, जानिए क्या है इस दौरे का मकसद

Stray Dogs Verdict: अब सुप्रीम कोर्ट में 3 जजों की बेंच करेगी आवारा कुत्तों से जुड़े मामले की सुनवाई

SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, अब ऑनलाइन पैसा भेजना होगा महंगा

एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं एग्जाम- 2026 की तारीखों का ऐलान

अगला लेख