जम्मू कश्मीर में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, आतंकियों के 8 मददगार गिरफ्तार

Webdunia
शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 (20:31 IST)
Terror module busted : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा (LET) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर सुरक्षाबलों ने अपने पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी में शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार किया। आतंकियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
 
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आमोद नागपुरे ने बारामूला में बताया कि बारामूला के उरी में एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है और लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादियों के आठ मददगारों को गिरफ्तार किया गया है। नागपुरे ने कहा कि हथियार और गोला-बारूद बरामद कर लिया गया है और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
 
एसएसपी ने बताया कि आठ अगस्त को उत्तरी कश्मीर जिले के उरी इलाके के चुरुंडा में गश्त के दौरान सुरक्षाबलों ने इलाके में घूमते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। अधिकारी ने बताया कि उसने गश्ती दल को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।
 
उन्होंने बताया कि उसकी तलाशी के दौरान दो ग्रेनेड बरामद किए गए और उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान चुरुंडा उरी निवासी शौकत अली अवान के रूप में की गई। नागपुरे ने कहा कि पूछताछ के दौरान, अवान ने अपने साथियों- अहमद दीन और मोहम्मद सादिक खटाना के नामों का खुलासा किया जो चुरुंडा के निवासी हैं।
 
उन्होंने बताया कि इसी तरह 11 अगस्त को पोवारियन थजल उरी में जांच के दौरान सुरक्षाबलों ने एक वाहन को रुकने का इशारा किया। उन्होंने कहा कि जैसे ही वाहन रुका, उसके चालक और उसमें सवार चार अन्य लोगों ने सुरक्षाबलों को बताया कि वे कुछ चिकित्सा आपात स्थितियों के कारण अस्पताल जा रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को हालांकि उन पर संदेह हुआ और उन्होंने वाहन की तलाशी शुरू कर दी। नागपुरे ने कहा कि तलाशी के दौरान चार हथगोले, दो पिस्तौल, पिस्तौल की दो मैगजीन, 10 गोलियां और 50,000 रुपए की नकदी बरामद की गईं।
 
उन्होंने कहा कि सभी पांचों लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी पहचान तारजू सोपोर के अख्तर भट, चुरुंडा उरी के मोहम्मद असलम खटाना, जबला उरी के मुनीर अहमद, क्रैंकशिवन के मुदासिर यूसुफ गोकनो और हरदुशिवा के बिलाल अहमद डार के रूप में की गई है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

सभी देखें

नवीनतम

नई सड़कें, इमारतें एक-दो बरसात भी क्यों नहीं झेल पा रही हैं

Hathras Stampede : 80 हजार की अनुमति थी, जुट गए 2.5 लाख से ज्यादा, FIR में भोले बाबा का नाम नहीं

UP Hathras Stampede : क्या बाबा की धूल के कारण हुआ हाथरस हादसा, UP पुलिस को 'भोले बाबा' की तलाश

हादसा या साजिश? दोषियों को बख्शेंगे नहीं, साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को दिलाएंगे सजा, हाथरस भगदड़ पर बोले CM योगी

UP Hathras Stampede live update : 116 मौतों का असली गुनहगार कौन? घटना के बाद बाबा नारायन साकार हरि मैनपुरी पहुंचे

अगला लेख
More