राज्यसभा ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, सम्मान में 1 घंटे के लिए स्थगित हुई कार्यवाही

Webdunia
सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (10:47 IST)
नई दिल्ली, सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के बाद सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही उनके सम्मान में एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।

सुबह 10 बजे राज्यसभा की कार्यवाही आरंभ होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने लता मंगेशकर के निधन का जिक्र किया। सदस्यों ने कुछ क्षणों का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद नायडू ने उनके सम्मान में सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी।

संगीत की दुनिया में लता मंगेशकर की उल्लेखीय भूमिका को याद करते हुए नायडू ने कहा कि उनके निधन से एक युग का अंत हो गया और देश को अपूरणीय क्षति हुई है।

उन्होंने कहा कि पिछले सात दशकों में लता मंगेशकर ने 36 भाषाओं सहित कुछ विदेशी भाषाओं में भी 25 हजार से अधिक गाने गाए और देश व दुनिया को अपनी मधुर आवाज से मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर 1999 से 2005 तक राज्यसभा की मनोनीत सदस्य रही थीं।

लता मंगेशकर का रविवार को मुबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था। वह 92 वर्ष की थीं। मुंबई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

लता मंगेशकर के सम्मान में सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित करने के साथ ही नायडू ने कहा कि आज शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं होगा और सदन की कार्यवाही आरंभ होने के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा सदस्य असदुद्दीन औवेसी की गाड़ी पर उत्तर प्रदेश में हुए हमले के संदर्भ में  एक बयान भी देंगे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अब अंतरिक्ष में भी लड़ने को तैयार चीन, अदृश्य रहकर शत्रु पर करेगा हमला

दलित छात्र का सपना होगा पूरा, SC ने मजदूर के बेटे को दिलाया IIT में दाखिला, कहा- पैसे की तंगी से बर्बाद न हो यंग टैलेंट

rule change from 1 october : 1 अक्टूबर से Aadhar, LPG, PPF के नियमों में बड़ा बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

POK पर एस जयंशकर के बयान से पाकिस्तानी पीएम शहबाज खौफ में, UN में क्‍या कहा विदेशमंत्री ने?

2027 में BJP को सत्ता से बाहर कर देंगे मुस्लिम, SP विधायक महबूब अली का बड़ा बयान

सभी देखें

नवीनतम

CM सिद्धारमैया पर संकट के बादल, ED ने दर्ज किया केस, पत्नी ने की प्लॉट लौटाने की पेशकश

मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे वरिष्ठ IAS अनुराग जैन

बिहार की राजनीति में पोस्टर से मचा बवाल, जनसुराज की पार्टी के निशाने पर लालू का परिवार

11वीं बार फिर जेल से बाहर आएगा गुरमीत राम रहीम, EC ने हरियाणा सरकार को पैरोल के लिए दी इजाजत

PM मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से की बात, बोले- आतंकवाद का हमारी दुनिया में कोई स्थान नहीं

अगला लेख