Petrol Diesel Prices: कच्‍चे तेल की कीमतों में एक बार फिर उछाल आया, जानें आपके शहर में क्‍या हैं पेट्रोल डीजल के भाव

प्रतिदिन सुबह 6 बजे होता है कीमतों में बदलाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (10:16 IST)
Petrol Diesel Prices: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल (crude oil) की कीमतों में एक बार फिर उछाल आना शुरू हो गया है। इसका असर देश में पेट्रोल-डीजल (petrol and diesel) की खुदरा कीमतों पर भी दिख रहा है। सरकारी तेल कंपनियों (government oil companies) की ओर से सोमवार सुबह जारी तेल की कीमतों में आज कई शहरों में उछाल दिख रहा है। देश के चारों महानगरों में आज भी पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बदले हैं।
 
देश के प्रमुख 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम :  दिल्ली में पेट्रोल 96.65 और डीजल 89.82, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24 और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 प्रति लीटर के भाव चल रहा है। इसी प्रकार गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 94.83 और डीजल 87.96, गाजियाबाद में पेट्रोल 94.65 और डीजल 87.75 तथा लखनऊ में पेट्रोल 94.65 और डीजल 87.76 प्रति लीटर हो गया है।

ALSO READ: Petrol Diesel Price: बिहार और यूपी में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, जानें अन्य राज्यों के ताजा भाव
 
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी भाव के अनुसार यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 11 पैसे सस्‍ता होकर 94.83 रुपए लीटर बिक रहा है। डीजल भी 12 पैसे गिरा और 87.96 रुपए लीटर पहुंच गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 94.65 रुपए लीटर हो गया तो डीजल 30 पैसे चढ़कर 87.75 रुपए लीटर बिक रहा है।
 
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल 12 पैसे महंगा हुआ और 94.65 रुपए लीटर बिक रहा, जबकि डीजल 14 पैसे चढ़कर 87.76 रुपए लीटर के भाव है। कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी उछाल दिख रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव चढ़कर 76.46 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। डब्‍ल्‍यूटीआई का भाव भी बढ़त के साथ 73.13 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।

ALSO READ: Petrol Diesel Price: महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम 1 प्रति लीटर बढ़े, जानें अन्य राज्यों के भाव
 
प्रतिदिन सुबह 6 बजे होता है कीमतों में बदलाव : देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भावों को संशोधित करती हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। अगर दामों को बदला जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1984 में हाईजैक हुए विमान में सवार थे मेरे पिता, विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा खुलासा

राम मंदिर में सफाई करने वाली युवती से 9 लोगों ने किया गैंगरेप

जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती, तिहाड़ से बाहर आकर बोले केजरीवाल

पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा श्री विजय पुरम, अमित शाह ने किया ऐलान

Retail Inflation : अगस्त में बढ़ी महंगाई, 3.65 फीसदी रही खुदरा मुद्रास्फीति

सभी देखें

नवीनतम

मेरठ में भारी बारिश से भरभराकर गिरा मकान, कई लोगों के दबे होने की आशंका

8 महीने से धरती से 400 KM दूर अंतरिक्ष में किन कठिनाइयों से जूझ रही हैं सुनीता विलियम्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

Haryana Election : हरियाणा में भाजपा को बड़ा झटका, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हुए कांग्रेस में शामिल

The Midwife’s Confession के जरिए सामने आया बिहार में नवजात बच्चियों की हत्या का घिनौना सच

हमें जिताइए, लाडकी बहिन योजना की राशि दोगुना कर 3000 कर देंगे

अगला लेख