Petrol Diesel Price: गोवा में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े, जानें अन्य राज्यों के ताजा भाव

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 22 जून 2024 (09:38 IST)
Petrol Diesel Price: गोवा में पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) के दाम बढ़ गए हैं। गोवा सरकार में अवर सचिव (Finance) प्रणव जी भट ने शुक्रवार को इस बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की। अधिकारी ने कहा कि वैट में बढ़ोतरी का मतलब है कि पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की कीमत में क्रमश: 1 रुपए और 36 पैसे की वृद्धि होगी। गोवा में पेट्रोल की मौजूदा कीमत 95.40 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 87.90 रुपए प्रति लीटर है।

भारतीय तेल कंपनियों ने आज शनिवार, 22 जून के लिए पेट्रोल डीजल (petrol and diesel) के ताजा दाम जारी कर दिए हैं। इन तेल कंपनियों (oil companies) द्वारा हर सुबह 6 बजे नए दाम जारी किए जाते हैं। भारत के हर शहर में ईंधन (Fuel) की कीमतें अलग-अलग होती हैं। इसका कारण यह है कि पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
 
भारत के अलग-अलग राज्यों को पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते लोग घर से बाहर निकलने के बच रहे हैं या गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे फ्यूल खर्च बढ़ जाता है। ऐसे में हर रोज सुबह तेल मार्केटिंग कंपनियां रोज 6 बजे को अपडेट करती करती हैं। तेल कीमतें प्रतिदिन वैश्विक स्तर के क्रूड ऑइल की कीमतों को लेकर अपडेट होती हैं।
 
देश के प्रमुख 4 महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम : दिल्ली में पेट्रोल 94.76 और डीजल 87.66, मुंबई में पेट्रोल 104.19 और डीजल 92.13, चेन्नई में पेट्रोल 100.73 और डीजल 92.32 और कोलकाता में 1 लीटर पेट्रोल 103.93 और डीजल 90.74 रुपए में मिल रहा है।
 
देश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम : नोएडा में पेट्रोल 94.81 और डीजल 87.94, गुरुग्राम में पेट्रोल 95.18 और डीजल 88.03, चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.22 और डीजल 82.38, बेंगलुरु में पेट्रोल 102.84 रुपए और डीजल 88.92, हैदराबाद में पेट्रोल 107.39 और डीजल 95.63, जयपुर में पेट्रोल 104.86 और डीजल 90.34, पटना में पेट्रोल 105.16 और डीजल 92.03 और लखनऊ में पेट्रोल 94.63 और डीजल 87.74 रुपए प्रति लीटर है।
 
प्रतिदिन सुबह 6 बजे होता है कीमतों में बदलाव : हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए भाव लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : कहीं गर्मी तो कहीं बारिश का कहर, जानिए देशभर में मौसम का हाल

IMF ने पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाईं, राहत कार्यक्रम के प्रति जोखिम को लेकर चेतावनी

हैदराबाद में चारमीनार के पास बिल्डिंग में भीषण आग, 17 की मौत

भारत पाकिस्तान में सीजफायर जारी, आज नहीं होगी DGMO लेवल की बातचीत

असदुद्दीन ओवैसी ने कॉलेज में क्रिकेट के दिनों को किया याद, कहा, कोहली जैसे और खिलाड़ी आएंगे

अगला लेख